थर्मल पावर प्लांट की R&R पॉलिसी से चौसा नगर पंचायत में विकास की बड़ी पहल, स्कूल भवन, विवाह भवन, लाइब्रेरी और हाईमास्ट लाइट तक कई प्रस्तावों को मंजूरी ..

बैठक में चौसा नगर पंचायत के विकास एवं जनसुविधाओं के विस्तार को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. नगर पंचायत चौसा के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि डॉ. मनोज कुमार यादव ने सभी महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे.






                                         









शिक्षा और सामाजिक सुविधाओं को प्राथमिकता. बालिका उच्च विद्यालय और आदर्श उच्च विद्यालय में नए भवन निर्माण का रास्ता साफ

अखौरीपुर गोला मैदान स्टेडियम में बदलेगा. नगर पंचायत के लिए शव वाहन उपलब्ध कराने की भी सहमति

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : समाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार को पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन (R&R) संबंधी महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में चौसा नगर पंचायत के विकास एवं जनसुविधाओं के विस्तार को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. नगर पंचायत चौसा के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि डॉ. मनोज कुमार यादव ने सभी महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे.

बैठक में स्पष्ट किया गया कि चौसा नगर पंचायत में तेजी से विकास कार्य प्रारंभ किए जाएंगे और थर्मल प_POWER प्लांट की R&R पॉलिसी के माध्यम से सभी योजनाओं को लागू किया जाएगा. शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए बालिका उच्च विद्यालय के जर्जर भवन के स्थान पर G-3 टाइप का नया भवन निर्माण और आदर्श उच्च विद्यालय के जर्जर भवन को G-4 टाइप के नए भवन में परिवर्तित करने का प्रस्ताव रखा गया. साथ ही आदर्श उच्च विद्यालय के खेल परिसर में स्थित भवन के मरम्मत, सुदृढ़ीकरण एवं G-1 प्रकार में जिर्णोद्धार की मांग भी शामिल रही.

सामाजिक सुविधाओं के विस्तार के लिए वार्ड संख्या 2 नरबतपुर में सामुदायिक भवन सह विवाह भवन तथा वार्ड संख्या 11 कनक नारायणपुर में विवाह भवन एवं छात्रों के लिए लाइब्रेरी निर्माण का प्रस्ताव रखा गया. चौसा श्मशान घाट परिसर में दो हाईमास्ट लाइट स्थापित करने और नगर पंचायत के लिए शव वाहन उपलब्ध कराने की मांग भी बैठक में उठी.

युवाओं और खेल प्रेमियों के लिए अखौरीपुर गोला खेल मैदान को स्टेडियम के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव सबसे महत्वपूर्ण बिंदुओं में शामिल रहा. बैठक में सहमति बनी कि सभी प्रस्तावित कार्यों का डीपीआर तैयार कर R&R पॉलिसी के तहत शीघ्र कार्यान्वयन प्रारंभ किया जाएगा.

बैठक में रखे गए मुद्दों पर सांसद सुधाकर सिंह ने सकारात्मक पहल का भरोसा देते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. जबकि स्थानीय विधायक आनंद मिश्रा ने अधिकारियों से बात कर तय समय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि R&R पॉलिसी के अंतर्गत विकास परियोजनाओं के शुरू होने से चौसा नगर पंचायत में शिक्षा, खेल, प्रकाश व्यवस्था और सामाजिक सुविधाओं में ऐतिहासिक सुधार होगा. 








Post a Comment

0 Comments