बताया कि रोटरी बक्सर ने इस स्कूल को गोद लिया है, इसलिए सामाजिक सरोकार और बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह ऐतिहासिक कदम उठाया गया है.
- विस्तारित वायरिंग से कक्षाओं में निर्बाध पावर सप्लाई की तैयारी
- अगले महीने अर्थिंग और पानी के फ़िल्टर की होगी व्यवस्था, स्वास्थ्य जागरूकता अभियान भी जारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : आचार्य नरेंद्र देव स्कूल में रोटरी बक्सर द्वारा विद्युत सेवा की मरम्मत और विस्तारित वायरिंग का कार्य कराया गया. विद्यालय में पावर सप्लाई और वायरिंग को मजबूत करते हुए ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है कि बच्चों की पढ़ाई में तकनीकी बाधा उत्पन्न न हो. शिक्षा को सुरक्षित और अनवरत वातावरण में उपलब्ध कराने की दिशा में इसे महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है.
रोटरी बक्सर के वर्तमान अध्यक्ष डॉ दिलशाद आलम ने बताया कि रोटरी बक्सर ने इस स्कूल को गोद लिया है, इसलिए सामाजिक सरोकार और बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह ऐतिहासिक कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि जब तक स्कूल में आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध नहीं होंगी, तब तक शिक्षा में रुकावटें आती रहेंगी. इसी उद्देश्य से पहले विद्युत व्यवस्था को ठीक किया गया है और आगे भी सुधार जारी रहेंगे.
रोटरी के सचिव साहिल ने कहा कि सिर्फ शिक्षा ही नहीं, बल्कि बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता भी रोटरी की प्राथमिकता है. इसी क्रम में विद्यालय में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनमें सीपीआर प्रशिक्षण, स्वास्थ्य जागरूकता अभियान और पोलियो जागरूकता अभियान शामिल हैं. इनका उद्देश्य बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराना है.
विद्यालय के प्राचार्य ने रोटरी बक्सर द्वारा किए गए सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि बिजली व्यवस्था सुधारने से बच्चों की पढ़ाई व सुरक्षा दोनों को लाभ मिला है.
जानकारी के अनुसार अगले महीने स्कूल में अर्थिंग का कार्य कराया जाएगा और पानी के फ़िल्टर की भी व्यवस्था की जाएगी, ताकि छात्रों को सुरक्षित वातावरण और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मिलती रहें.






.png)
.gif)








0 Comments