बताया कि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 की मतगणना के अवसर पर 14 नवम्बर 2025 को बक्सर शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु विशेष रूट प्लान जारी किया गया है. यह व्यवस्था 14 नवम्बर को सुबह 3 बजे से रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगी.
- सुबह 3 बजे से रात 12 बजे तक लागू रहेगा विशेष रूट प्लान
- अनावश्यक चारपहिया वाहन लेकर सड़कों पर न निकलें नागरिक – अनुमंडल पदाधिकारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 की मतगणना के अवसर पर 14 नवम्बर 2025 को बक्सर शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु विशेष रूट प्लान जारी किया गया है. यह व्यवस्था 14 नवम्बर को सुबह 3 बजे से रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगी.
उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल के आसपास किसी प्रकार की भीड़ या अव्यवस्था न हो, इसके लिए वाहनों के आवागमन को नियंत्रित किया गया है. चारपहिया वाहन, ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा एवं मोटरसाइकिल चालकों के लिए रूट इस प्रकार निर्धारित किया गया है—
निर्धारित रूट प्लान:
- चौसा की ओर से आने वाले वाहन चौसा रोड, जेल मोड़, नाथ बाबा पुल, सिण्डीकेट गोलम्बर, मठिया मोड़, ITI मोड़, सेन्ट्रल पुलिस चौकी होते हुए ज्योति चौक और बस स्टैंड तक जाएंगे.
- ईटाढ़ी रोड की ओर से आने वाले वाहन पुलिस लाइन, ईटाढ़ी गुमटी, समाहरणालय, सिण्डीकेट मोड़, अम्बेडकर चौक, ज्योति चौक, पुलिस चौकी होते हुए बस स्टैंड गोलम्बर और चौसा की दिशा में आगे बढ़ेंगे.
- ब्रह्मपुर और डुमरांव की ओर से आने वाले वाहन गोलम्बर, ज्योति चौक, डीएवी मोड़, ITI मोड़, सिण्डीकेट होते हुए मठिया मोड़ तक संचालित होंगे.
ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा एवं मोटरसाइकिल के लिए रूट:
पाण्डेयपट्टी गुमटी से मठिया मोड़ तक छोटे वाहनों को ही अनुमति होगी, जबकि इस मार्ग पर चारपहिया और बड़े वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
प्रतिबंधित क्षेत्र:
अम्बेडकर चौक से बाजार समिति (मतगणना स्थल) और पाण्डेयपट्टी गुमटी तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. केवल उम्मीदवारों के वाहनों को ही अनुमति होगी, जिनकी पार्किंग होम गार्ड कार्यालय परिसर में की जाएगी.
महत्वपूर्ण निर्देश:
- उम्मीदवारों और उनके अभ्यर्थियों के वाहन अम्बेडकर चौक से मुड़कर ITI मैदान में पार्क होंगे.
- रोगी, एम्बुलेंस और आवश्यक सेवा वाले वाहनों के लिए किसी प्रकार की नो-एंट्री नहीं होगी.
- रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपने साथ टिकट रखकर ही घर से निकलें.
- आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से चारपहिया वाहन लेकर सड़कों पर न निकलें.
- 14 नवम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे से रात्रि 1 बजे तक बक्सर शहर में सभी प्रकार के बड़े वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद रहेगी.
अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि मतगणना के दिन शहर में कानून-व्यवस्था और यातायात की सुचारू स्थिति बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है. नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है ताकि मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निर्बाध रूप से संपन्न हो सके.







.png)
.gif)







0 Comments