उन्होंने साफखाना रोड स्थित महादलित बस्ती में लोगों की शिकायतें सुनी, जहां पेयजल संकट ने विकराल रूप ले लिया है. वहां नगर परिषद का सिर्फ एक टैंकर ही पानी उपलब्ध करा रहा है, जबकि चापाकल और बोरिंग लंबे समय से खराब पड़े हैं.

- काव नदी के अतिक्रमण पर राहुल सिंह की कड़ी कार्रवाई — जिम्मेदार अधिकारियों व अतिक्रमणकारियों पर एफआईआर के निर्देश
- महादलित बस्ती में पेयजल संकट पर 24 घंटे की समयसीमा — अन्य मूलभूत सुविधाओं की बहाली के आदेश
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के डुमरांव में सफाई व्यवस्था में बड़े घोटाले का खुलासा मंगलवार को निरीक्षण के दौरान हुआ, जब विधायक राहुल सिंह ने पाया कि पिछले 11 वर्षों से एक ही सफाई एनजीओ नाम बदलकर नगर परिषद से ठेका ले रहा है. इस गड़बड़ी पर सख्त रुख अपनाते हुए विधायक ने टेंडर तुरंत रद्द कर नया एनजीओ चयनित करने का निर्देश दिया, साथ ही अनियमितता में शामिल जिम्मेदारों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी.
निरीक्षण के दौरान विधायक काव नदी के हालात पर पहुंचे तो उन्होंने नदी में कचरा डंपिंग और अतिक्रमण को गंभीर पर्यावरणीय अपराध और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के नियमों का घोर उल्लंघन बताया. उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिया कि काव नदी को अतिक्रमण मुक्त कर उसका अस्तित्व पुनः बहाल किया जाए, और अतिक्रमणकारियों के साथ-साथ लापरवाह अधिकारियों पर भी प्राथमिकी दर्ज की जाए.
नगर भ्रमण में विधायक राहुल सिंह नगर परिषद अधिकारियों और एसडीएम राकेश कुमार के साथ आगे बढ़े. उन्होंने कृषि कॉलेज के समीप प्रेरणा स्थल के सामने नाला निर्माण को लेकर निर्देश दिए, फिर शक्ति द्वार पहुंचकर पूर्व विधायक के द्वारा उद्घाटित सड़क के टूटे होने पर नाराजगी व्यक्त की और संबंधित एजेंसी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई का आदेश दिया.
इसके बाद उन्होंने साफखाना रोड स्थित महादलित बस्ती में लोगों की शिकायतें सुनी, जहां पेयजल संकट ने विकराल रूप ले लिया है. वहां नगर परिषद का सिर्फ एक टैंकर ही पानी उपलब्ध करा रहा है, जबकि चापाकल और बोरिंग लंबे समय से खराब पड़े हैं. हालात देखकर विधायक ने अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर पेयजल व्यवस्था बहाल करने का सख्त निर्देश दिया, साथ ही बस्ती में अन्य सभी मूलभूत सुविधाओं की त्वरित बहाली करने को कहा.
पूरा निरीक्षण अभियान इस संदेश के साथ समाप्त हुआ कि डुमरांव में विकास कार्य, सफाई व्यवस्था और मूलभूत सुविधाओं में लापरवाही अब कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है कि विधायक के हस्तक्षेप से डुमरांव की सफाई व्यवस्था में सुधार, काव नदी का संरक्षण, और बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता जल्द ही धरातल पर दिखाई देगी.





.png)
.gif)











0 Comments