वह प्रतिदिन सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक अलग-अलग इलाकों में जनता के बीच बैठकर सीधा संवाद करेंगे. उन्होंने कहा कि 11:00 बजे के बाद प्राप्त शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी.

- पहले दिन बड़ी संख्या में जुटे लोग — ट्रैफिक जाम, नालियों का पानी और साइन बोर्ड की कमी मुख्य मुद्दे
- बुधवार को कमलदह पोखर पार्क में रहेंगे मौजूद, नागरिकों से संवाद हेतु अपील
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सदर विधायक आनंद मिश्र ने मंगलवार को बक्सर गोलंबर पर जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जनता के बीच बैठकर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान की दिशा में तत्काल कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया. संवाद के दौरान लोगों ने सड़क पर लगने वाले ट्रैफिक जाम, नालियों का पानी सड़क पर आने, विभिन्न मार्गों पर साइन बोर्ड नहीं लगे होने और बुनियादी सुविधाओं के अभाव जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया.
विधायक आनंद मिश्र ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी उद्देश्य से वह प्रतिदिन सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक अलग-अलग इलाकों में जनता के बीच बैठकर सीधा संवाद करेंगे. उन्होंने कहा कि 11:00 बजे के बाद प्राप्त शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य कार्यालयों के चक्कर हटाकर जनता को सीधे लाभ पहुंचाना है.
जनसंवाद के दौरान विधायक ने कहा कि ट्रैफिक जाम बक्सर की एक बड़ी समस्या है और इसे लेकर उन्होंने विधानसभा में भी बात रखी है. उन्होंने बताया कि विस्तृत अनुरोध पत्र के साथ इस समस्या के निराकरण की मांग की गई है और विधानसभा से उन्हें इस संदर्भ में सकारात्मक जवाब भी प्राप्त हुआ है. उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही बक्सर शहर को ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत देने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह 9 बजे से 11 बजे तक वह कमलदह पोखर पार्क में मौजूद रहेंगे और नागरिकों से अनुरोध है कि क्षेत्र की समस्याओं, सुझावों और विकास संबंधी बातों को रखने के लिए वे निर्धारित समय पर अवश्य पहुंचें. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में जनता की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है और यह जनसुनवाई अभियान लगातार जारी रहेगा.
जनसुनवाई के दौरान विधायक को अपने बीच साधारण रूप से बैठकर समस्याएँ सुनते देख लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. कई नागरिकों ने कहा कि अब तक किसी भी विधायक या जनप्रतिनिधि ने इस तरह जनता के बीच बैठकर सीधा संवाद नहीं किया था. लोगों का कहना था कि यदि समस्याओं का समाधान इस तरीके से होता रहा तो निश्चित रूप से क्षेत्र के विकास की गति तेज होगी और जनता में भरोसा और मजबूत होगा.
कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता सुशील राय भी उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार सुशासन और जनसेवा के सिद्धांतों पर कार्य कर रही है और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि सदर विधायक द्वारा शुरू किया गया यह जनसंवाद अभियान जनता को राहत देने और विकास को गति प्रदान करने वाला कदम है.
कार्यक्रम के समापन तक नागरिकों की भीड़ लगातार बढ़ती रही और बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी समस्याएं दर्ज कराईं. अंत में विधायक ने भरोसा दिलाया कि दर्ज सभी समस्याओं पर विभागवार कार्रवाई शुरू करा दी गई है और प्रत्येक शिकायत की प्रगति की जानकारी समय-समय पर साझा की जाएगी.





.png)
.gif)









0 Comments