बक्सर की धमाकेदार जीत : राज्यस्तरीय टी-20 कारा क्रिकेट टूर्नामेंट में पांच ओवर में किया लक्ष्य हासिल ..

शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा भागलपुर वृत की टीम को मात देते हुए बक्सर ने मुकाबला बड़ी आसानी से अपने नाम कर लिया. मैच की शुरुआत से ही बक्सर की टीम ने जिस आक्रामक अंदाज और अनुशासित खेल का परिचय दिया, उसने विरोधी टीम पर दबाव बनाए रखा.

मैन ऑफ़ द मैच की ट्रॉफी ग्रहण करते आशीर्वाद कुमार

 




                                         






  • कप्तान संदीप कुमार व उप कप्तान आशीर्वाद की रणनीति ने दिलाई बड़ी जीत
  • 13 दिसंबर को अगला मुकाबला प्रोबेशन सेवा से, जिले में जश्न का माहौल

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राज्यस्तरीय टी-20 कारा क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को बक्सर की टीम ने ऐसा प्रदर्शन किया जिसने पूरे मैदान में उत्साह और रोमांच भर दिया. शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा भागलपुर वृत की टीम को मात देते हुए बक्सर ने मुकाबला बड़ी आसानी से अपने नाम कर लिया. मैच की शुरुआत से ही बक्सर की टीम ने जिस आक्रामक अंदाज और अनुशासित खेल का परिचय दिया, उसने विरोधी टीम पर दबाव बनाए रखा.

पहले बल्लेबाजी करते हुए भागलपुर की टीम 15 ओवर में 113 रन ही बना सकी. जवाब में बक्सर की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए महज पांच ओवर में ही जीत हासिल कर ली. उप कप्तान आशीर्वाद कुमार ने शानदार प्रदर्शन के दम पर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया. बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में बक्सर का वर्चस्व पूरी तरह नजर आया.

कप्तान संदीप कुमार और उप कप्तान आशीर्वाद ने संभाला मोर्चा
टीम का नेतृत्व भभुआ जेल अधीक्षक संदीप कुमार ने किया, जो टीम के कप्तान भी हैं. वहीं सहायक अधीक्षक, बिक्रमगंज आशीर्वाद कुमार ने उप कप्तान की जिम्मेदारी निभाते हुए टीम को मजबूत दिशा दी. दोनों अधिकारियों की रणनीति, मैदान पर निर्णय क्षमता और खिलाड़ियों को दिए गए मार्गदर्शन का सीधा असर टीम के प्रदर्शन में देखने को मिला.

टीम के अन्य खिलाड़ियों ने भी उत्कृष्ट फील्डिंग और सधी हुई गेंदबाजी से मैच का रुख बक्सर की ओर मोड़ने में अहम भूमिका निभाई. बल्लेबाजों ने बिना किसी दबाव के रन बनाए और लक्ष्य को आसानी से हासिल करते हुए जीत सुनिश्चित की.

टीम मैनेजर के रूप में मंडल कारा सासाराम के अधीक्षक सुजीत कुमार भी लगातार खिलाड़ियों के साथ बने रहे. मैच से पहले रणनीतिक तैयारी, खिलाड़ियों को मानसिक रूप से मजबूत बनाना और खेल के दौरान उनका हौसला बढ़ाना—इन सभी में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका देखने को मिली. उनकी प्रेरणादायक उपस्थिति ने टीम की ऊर्जा और आत्मविश्वास को और बढ़ा दिया.

टीमवर्क और अनुशासन से मिली जीत: कारा अधीक्षक
कारा अधीक्षक ज्ञानिता गौरव ने कहा, “बक्सर की टीम ने आज बेहतरीन टीमवर्क, अनुशासन और खेल क्षमता का परिचय दिया है. कप्तान संदीप कुमार और उप कप्तान आशीर्वाद कुमार के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. हमें विश्वास है कि आगे के मुकाबलों में भी बक्सर टीम इसी जोश और आत्मविश्वास के साथ खेलती रहेगी.”

अगला मुकाबला व शेड्यूल

  • 13 दिसंबर: बक्सर बनाम प्रोबेशन सेवा (सुबह 9.30 बजे)
  • आगे के मुकाबले पूल की स्थिति के अनुसार तय होंगे
  • सेमीफाइनल: 20 दिसंबर
  • फाइनल: 21 दिसंबर

बक्सर की इस शानदार जीत से पूरे वृत और जिले में खुशी का माहौल है. टीम अब अगले मुकाबले के लिए और भी आत्मविश्वास और नए जोश के साथ तैयारी में जुट गई है.








Post a Comment

0 Comments