उन्हें बदनाम करने के लिए वीडियो को काट-छांटकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया और उनपर ही मारपीट का आरोप लगाने का प्रयास किया गया. उनका कहना है कि पूरा वीडियो देखने पर साफ हो जाएगा कि वह बीच-बचाव कर रहे थे.
- अवैध कब्जाधारियों पर आरोप, डेढ़ साल से चल रहा है जमीन हथियाने का विवाद
- कर्मचारी से मारपीट और वीडियो वायरल कर छवि खराब करने की साजिश, एसपी बोले– दें शिकायत, होगी कार्रवाई
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी राजा पाहवा ने दावा किया है कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं और उनकी जान को खतरा है. उन्होंने कहा कि भू-माफियाओं की सांठगांठ के कारण उनकी पुश्तैनी जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की जा रही है, जिसके चलते वह और उनका परिवार भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं. सत्यदेव गंज स्थित आवास और मिठाई की दुकान से सटी उनकी पुश्तैनी जमीन पर पिछले डेढ़ वर्ष से कुछ असामाजिक तत्व कब्जा जमाने की फिराक में हैं. पहले इन लोगों ने रातों-रात जाकर जमीन पर शेड डालकर कब्जा दिखाने का प्रयास किया. जब उन्होंने विरोध किया, तो कब्जाधारियों ने फर्जी कागजात दिखाकर उन्हें डराने और भ्रमित करने की कोशिश की. विवाद बढ़ने पर मामला न्यायालय पहुंचा और फिलहाल कोर्ट ने वहां किसी भी निर्माण आदि पर रोक लगा रखी है.
राजा पाहवा ने बताया कि इसी क्रम में गुरुवार को अवैध कब्जाधारियों ने उनके एसी के पाइप काट दिए. जब उन्होंने विरोध किया, तो उनके एक कर्मचारी के साथ मारपीट की गई. इसके बाद उन्हें बदनाम करने के लिए वीडियो को काट-छांटकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया और उनपर ही मारपीट का आरोप लगाने का प्रयास किया गया. उनका कहना है कि पूरा वीडियो देखने पर साफ हो जाएगा कि वह बीच-बचाव कर रहे थे और मारपीट रोकने की कोशिश कर रहे थे. इस घटना से उनकी सामाजिक छवि को गंभीर क्षति पहुंची है. उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि आज ऐसा माहौल बन गया है कि लगता है व्यवसायी होना ही गुनाह है.
मामले पर एसपी शुभम आर्य ने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है. यदि व्यवसायी को धमकी मिली है, तो वह इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराएं. पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के लिए तैयार है.
वीडियो :





.png)
.gif)







0 Comments