जारी अधिसूचना के तहत 2021 बैच की तेज-तर्रार आइएएस अधिकारी निहारिका छवि को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) के रूप में पदस्थापित किया गया. अब वह जिले में विकास कार्यों की निगरानी और प्रशासनिक जिम्मेदारियों का नेतृत्व करेंगी.
- 2021 बैच की आइएएस अधिकारी अब संभालेंगी बक्सर जिले के विकास कार्यों की निगरानी
- पूर्व डीडीसी आकाश चौधरी का बेगूसराय में स्थानांतरण, जिले में प्रशासनिक कार्यों में नई ऊर्जा की उम्मीद
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में प्रशासनिक नेतृत्व में एक नई ऊर्जा आई है. जारी अधिसूचना के तहत 2021 बैच की तेज-तर्रार आइएएस अधिकारी निहारिका छवि को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) के रूप में पदस्थापित किया गया. अब वह जिले में विकास कार्यों की निगरानी और प्रशासनिक जिम्मेदारियों का नेतृत्व करेंगी.
साथ ही वर्तमान उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी का स्थानांतरण कर उन्हें बेगूसराय में नई जिम्मेदारी सौंपी गई. उनके कार्यकाल में जिले में कई विकासात्मक योजनाओं को तेजी मिली थी और अब निहारिका छवि से जिले में नई दिशा देने की अपेक्षा की जा रही है.
विशेष रूप से गौरतलब है कि हाल ही में बक्सर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश काजल झांब और जिलाधिकारी सहिला भी पदभार ग्रहण कर चुकी हैं. इस तरह जिले के तीन महत्वपूर्ण पद—प्रधान जिला न्यायाधीश, जिलाधिकारी और उप विकास आयुक्त—अब महिलाओं के नेतृत्व में हैं, जिसे महिला नेतृत्व की मिसाल के रूप में देखा जा रहा है.
विशेषज्ञों का कहना है कि यह बदलाव जिले में प्रशासनिक दक्षता के साथ-साथ महिलाओं की भागीदारी और नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है. इससे विकास योजनाओं में पारदर्शिता, तेजी और प्रभावशीलता बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.





.png)
.gif)







0 Comments