रस्साकसी प्रतियोगिता में बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत अपने नाम की. सभी विजेता और उपविजेता टीमों को शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया गया. साथ ही आगंतुक अतिथियों को अंगवस्त्र और माला देकर सम्मान प्रदान किया गया.
![]() |
| खिलाड़ियों के साथ पूर्व विधायक व अन्य |
- पूर्व विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने फीता काटकर किया खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन
- फुटबॉल, हैंडबॉल और रस्साकसी में विजेता टीमों को शील्ड व मेडल देकर किया गया सम्मानित
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : शाहबाद भोजपुरिया गौरव सम्मान समिति द्वारा आयोजित 42वें खेल महोत्सव दलसागर के तृतीय दिवस का आयोजन सेंट्रल जेल स्थित बावन भगवान खेल मैदान में भव्य रूप से किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी रहे. उन्होंने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर फुटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, बालक-बालिका रस्साकसी प्रतियोगिताओं का विधिवत उद्घाटन किया.
खेल प्रतियोगिताओं में फुटबॉल में सेंट्रल जेल की टीम ने 2-0 से जीत दर्ज की. हैंडबॉल के एक मुकाबले में 2-1 से जीत हासिल की गई, वहीं दूसरे हैंडबॉल मुकाबले में मल्हचकिया की टीम 2-1 से विजयी रही. रस्साकसी प्रतियोगिता में बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत अपने नाम की. सभी विजेता और उपविजेता टीमों को शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया गया. साथ ही आगंतुक अतिथियों को अंगवस्त्र और माला देकर सम्मान प्रदान किया गया.
सम्मानित होने वालों में पूर्व सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, राजद अध्यक्ष शेषनाथ सिंह यादव, अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी एवं कोच अविनाश कुमार, कुश्ती संघ के सचिव अरुण पहलवान शामिल रहे. उद्घाटन के दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि खेल जीवन में सफलता की कुंजी है. खेल से आपसी भाईचारा, सद्भाव और प्रेम बढ़ता है तथा ऊंच-नीच की भावना समाप्त होती है. बच्चों का भविष्य खेल से संवरता है और खेल उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है.
कार्यक्रम संरक्षक कामेश्वर पांडेय ने कहा कि बक्सर के लोगों के सहयोग से यह खेल आयोजन किया जा रहा है. स्वर्गीय अशोक पाहवा और स्वर्गीय राजेंद्र पांडेय की स्मृति में इस खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है ताकि उन्हें याद रखा जा सके. समिति के अध्यक्ष कृष्णा चौबे ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि निरंतर सहयोग से बच्चों का भविष्य संवारा जा सकता है.
आज कुश्ती अखाड़े का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच अविनाश कुमार, मुन्ना तिवारी और अरुण कुमार सिंह द्वारा किया गया. कार्यक्रम में शेषनाथ सिंह यादव, इंजीनियर रामप्रसाद द्विवेदी, रेड क्रॉस सोसाइटी बिहार के सचिव दिनेश जायसवाल ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए. आयोजन में संतोष भारती, अशोक पांडेय, धनंजय पांडेय, अजय पांडेय, अनिकेत राय, रितेश, धनंजय मिश्रा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे.





.png)
.gif)








0 Comments