पुत्र के जन्मदिवस पर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण ..

उन्होंने समाज के समर्थ लोगों से भी अपील की कि वे आगे आकर जरूरतमंदों की सहायता करें और ऐसे कार्यक्रमों में भागीदारी निभाएं. उनके अनुसार, छोटे-छोटे प्रयास भी किसी के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं.





                                         







  • बंगला घाट के समीप आयोजित सेवा कार्यक्रम, ठंड में मिली राहत
  • हर वर्ष सामाजिक कार्य के साथ मनाया जाता है जन्मदिवस


बक्सर टॉप न्यूज,
बक्सर : भारतीय जनता पार्टी महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष कंचन देवी के पुत्र के जन्मदिवस के अवसर पर मानवता और सेवा भाव की मिसाल देखने को मिली. इस मौके पर बक्सर के बंगला घाट के समीप जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. ठंड के मौसम में कंबल पाकर गरीब और असहाय लोगों के चेहरे पर राहत और संतोष साफ नजर आया.

कंबल वितरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कंचन देवी ने बताया कि वह हर वर्ष अपने पुत्र के जन्मदिवस को सेवा कार्य के रूप में मनाती हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा कर वह न सिर्फ अपने पुत्र बल्कि समाज के हर व्यक्ति को यह संदेश देना चाहती हैं कि जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाकर ही असली खुशी की अनुभूति की जा सकती है.

उन्होंने समाज के समर्थ लोगों से भी अपील की कि वे आगे आकर जरूरतमंदों की सहायता करें और ऐसे कार्यक्रमों में भागीदारी निभाएं. उनके अनुसार, छोटे-छोटे प्रयास भी किसी के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं.

कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान उनके पुत्र के साथ उनके पति बबलू जायसवाल तथा कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे. उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया.








Post a Comment

0 Comments