होटल के पास फायरिंग, तीन गिरफ्तार ..

तीन युवक वहां पहुंचे और बिना किसी स्पष्ट कारण के राइफल से फायरिंग करने लगे. गोली की आवाज सुनते ही होटल कर्मी, ग्राहक और वाहन चालक जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. कई लोग झाड़ियों और दुकानों के पीछे छिपते नजर आए.





                                         





  • एनएच-922 पर दियारांचल होटल के समीप लाइसेंसी राइफल से की गई गोलीबारी
  • एक 315 बोर राइफल, छह जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद, लाइसेंस रद्द करने की तैयारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र अंतर्गत पटना-बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-922) पर कृतसागर गांव के समीप दियारांचल होटल के पास शनिवार को अचानक फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई. खुलेआम हुई गोलीबारी से होटल के आसपास मौजूद लोग और राहगीर दहशत में आ गए और कुछ देर के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर भगदड़ जैसा माहौल बन गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, होटल के पास सामान्य चहल-पहल थी, तभी तीन युवक वहां पहुंचे और बिना किसी स्पष्ट कारण के राइफल से फायरिंग करने लगे. गोली की आवाज सुनते ही होटल कर्मी, ग्राहक और वाहन चालक जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. कई लोग झाड़ियों और दुकानों के पीछे छिपते नजर आए.

घटना की सूचना मिलते ही कृष्णाब्रह्म थाना पुलिस थानाध्यक्ष संदीप कुमार राम के नेतृत्व में मौके पर पहुंची. पुलिस को देख तीनों युवक भागने लगे, लेकिन स्थानीय लोगों के सहयोग से घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से किसी बड़ी अनहोनी की आशंका टल गई.

तलाशी के दौरान पुलिस ने एक 315 बोर की लाइसेंसी राइफल, छह जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया. जांच में सामने आया कि राइफल का लाइसेंस आरोपी पप्पू यादव के पिता के नाम से निर्गत है. पुलिस ने हथियार के दुरुपयोग का मामला दर्ज करते हुए रहथुआ निवासी पप्पू यादव, सरौरा निवासी मनोज कुमार यादव और डुमरांव के आदर्श नगर निवासी अभिषेक कुमार पांडेय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल बना रहा. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और संबंधित हथियार लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है.










Post a Comment

0 Comments