घने कोहरे में आरा-बक्सर फोरलेन पर चार सड़क हादसे, एक चालक की जान गई, कई घायल ..

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डीसीएम ट्रक का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक की मौके पर ही जान चली गई. सूचना मिलने पर नया भोजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया.




                                         



  • नया भोजपुर थाना क्षेत्र में डीसीएम और बालू लदे ट्रेलर की टक्कर
  • नावाडेरा, पुराना भोजपुर और चंदा के पास अलग-अलग घटनाएं, यातायात प्रभावित

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में शनिवार सुबह घने कोहरे और बेहद कम दृश्यता के कारण आरा-बक्सर फोरलेन पर चार अलग-अलग सड़क हादसे हो गए. नया भोजपुर थाना क्षेत्र में हुई इन दुर्घटनाओं में एक ट्रक चालक की जान चली गई, जबकि कई अन्य चालक घायल हो गए. लगातार हुई घटनाओं से कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा.

सबसे गंभीर दुर्घटना नया भोजपुर थाना क्षेत्र के प्रतापसागर गांव के पास आरा-बक्सर फोरलेन पर हुई. घने कोहरे के कारण एक डीसीएम ट्रक आगे चल रहे बालू लदे ट्रेलर से टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डीसीएम ट्रक का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक की मौके पर ही जान चली गई. सूचना मिलने पर नया भोजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया.

ट्रक के केबिन में फंसे चालक के शव को कटर की सहायता से केबिन का दरवाजा काटकर बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. नया भोजपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि मृतक चालक की पहचान अभी नहीं हो पाई है. ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चालक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार डीसीएम ट्रक पटना से बक्सर की ओर ट्रांसपोर्ट का सामान लेकर जा रहा था. हादसे के बाद बालू लदे ट्रेलर का चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है. क्षतिग्रस्त ट्रक को सड़क किनारे हटवाने के बाद यातायात सामान्य कराया गया.

दूसरी घटना आरा-बक्सर फोरलेन पर नावाडेरा के समीप हुई, जहां शनिवार सुबह दो ट्रेलरों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में पीछे से टकराए ट्रेलर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया. डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पीछे से आ रहे ट्रेलर ने तेज रफ्तार में आगे चल रहे ट्रेलर में टक्कर मार दी, जिससे केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. आगे चल रहे ट्रेलर के चालक सह बस्ती निवासी सतीश ने बताया कि वह घने कोहरे के कारण वाहन धीरे चला रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी.

तीसरी घटना पुराना भोजपुर के सिमरी रोड पर हुई, जहां गिट्टी और डस्ट से लदा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया. यह ट्रेलर वाराणसी की ओर से आ रहा था और मंझवारी जा रहा था. बताया गया कि पुराना भोजपुर-आशा पड़री मार्ग पर चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है, जिसके लिए निर्माण सामग्री मंझवारी स्थित हब तक पहुंचाई जा रही थी. पोल फैक्ट्री के समीप मोड़ पर चालक को सड़क का सही अंदाजा नहीं हो सका. रास्ता सिंगल लेन होने और भारी लोड के कारण सड़क किनारे की मिट्टी धंस गई, जिससे ट्रेलर असंतुलित होकर पलट गया. हालांकि चालक और खलासी समय रहते कूदकर सुरक्षित बच गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल यातायात सामान्य कराया.

चौथी दुर्घटना आरा-बक्सर फोरलेन पर टोल टैक्स से करीब 200 मीटर दूर चंदा गांव के समीप हुई, जहां दो ट्रेलरों की आपस में टक्कर हो गई. इस हादसे में पीछे से टकराए ट्रेलर के चालक और खलासी बाल-बाल बच गए. दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर के चालक सह आजमगढ़ निवासी प्रेमचंद यादव ने बताया कि वह आरा से बालू लादकर गोरखपुर जा रहे थे. उनके सामने चल रहे ट्रेलर के आगे अचानक एक नीलगाय आ गई, जिससे चालक को अचानक ब्रेक लगाना पड़ा. घने कोहरे के कारण समय पर स्थिति का अंदाजा नहीं हो सका और पीछे से आ रहा वाहन टकरा गया.

लगातार हुई इन दुर्घटनाओं ने घने कोहरे के दौरान सावधानी की आवश्यकता को फिर से उजागर किया है. पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के समय धीमी गति से चलें, सुरक्षित दूरी बनाए रखें और आवश्यक लाइटों का उपयोग करें. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि सभी मामलों की जांच की जा रही है.










Post a Comment

0 Comments