कहा कि मानवाधिकार संस्थाओं की जिम्मेदारी है कि वे सामाजिक न्याय, पर्यावरण संरक्षण और मानव के मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए अग्रसर रहें. उन्होंने बताया कि मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संस्थान देश की सबसे पुरानी संस्था है, जिसे 42 वर्षों का अनुभव प्राप्त है.
- सामाजिक और चिकित्सकीय सेवा के विस्तार में उत्कृष्ट योगदान पर मिला राष्ट्रीय सम्मान
- देशभर के 50 से अधिक चिकित्सक और अधिकारी भी हुए सम्मानित, दिग्गज हस्तियों की उपस्थिति रही
बक्सर टॉप न्यूज़ बक्सर, बक्सर : देश की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित मानवाधिकार दिवस के राष्ट्रीय समारोह में बक्सर के बिहार प्रदेश सचिव डॉ. दिलशाद को सामाजिक कार्य, चिकित्सकीय सेवा और मानवाधिकार इकाइयों को पूरे शाहाबाद क्षेत्र तथा गाजीपुर जिले तक विस्तार देने के उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया. इस सम्मान का विशेष आकर्षण तब बना जब प्रसिद्ध सिने अभिनेता चंकी पांडेय ने मंच पर स्वयं डॉ. दिलशाद को सम्मानित किया, जिसे देखकर समारोह तालियों से गूंज उठा.
कार्यक्रम में लगभग 50 चिकित्सकों सहित देश के कई मानवाधिकार अधिकारियों को भी राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्रदान किया गया. समारोह में मानवाधिकार संस्था के दिग्गज अधिकारी और देशभर से आए प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने कहा कि मानवाधिकार संस्थाओं की जिम्मेदारी है कि वे सामाजिक न्याय, पर्यावरण संरक्षण और मानव के मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए अग्रसर रहें. उन्होंने बताया कि मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संस्थान देश की सबसे पुरानी संस्था है, जिसे 42 वर्षों का अनुभव प्राप्त है.
समारोह के मुख्य अतिथि मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि सामाजिक न्याय की दिशा में मानवाधिकार सबसे प्रभावी संस्था है, क्योंकि कोई संगठन न्यायालय से ऊपर नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि मानवाधिकार संस्थाएं जनता की आवाज को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य करती हैं.
अपने संबोधन में डॉ. दिलशाद ने कहा कि आधुनिक समय में वायु और जल प्रदूषण गंभीर राष्ट्रीय मुद्दे हैं, जिन पर तुरंत और व्यापक चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने नारी शक्ति के अधिकारों की लड़ाई में मानवाधिकार संस्था के कार्यों को सराहनीय बताया और कहा कि इसे और मजबूती देने की जरूरत है. उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे उचित संशोधन होने चाहिए जिससे किसी व्यक्ति पर अत्याचार या भेदभाव न हो.
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सलाहकार डॉ. आर.पी. सिंह, छपरा के नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अमरेश, औरंगाबाद के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडे, दरभंगा व्यवसायिक संघ के मानवाधिकार अध्यक्ष विजय जमनानी, मोतिहारी, किशनगंज, सीतामढ़ी के अध्यक्ष, अंकित कश्यप, दरभंगा के पूर्व जिलाध्यक्ष विवेक ठाकुर सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.
मानवाधिकार के सबसे सक्रिय कार्यकर्ता प्रवीण सिंह, मुकेश कुमार सिंह, मुख्य अतिथि जीवेश मिश्र, जम्मू–कश्मीर से आए डॉ. वनी अब्दुल मजीद, डॉ. शादाब और पद्मश्री सम्मानित अतिथियों ने भी अपनी शुभकामनाएं दीं. समारोह में देश के विभिन्न हिस्सों से आए चिकित्सक और मानवाधिकार अधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए, जिससे कार्यक्रम भव्य और ऐतिहासिक बन गया.





.png)
.gif)







0 Comments