कहा कि बक्सर जैसे उभरते शहर में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सीय सेवाओं का विस्तार होना बेहद सकारात्मक कदम है. वहीं, डॉ. मोहन कुमार सिंह ने कहा कि आधुनिक चिकित्सा सुविधा और विशेषज्ञ डॉक्टर का आगमन मरीजों को नई उम्मीद देगा.
- डॉ. विशाल ओझा ने शुरू की चिकित्सा सेवाएँ, अब बक्सर में मिलेगा बेहतर उपचार
- उद्घाटन में शामिल हुए IGIMS पटना के सीनियर यूरोलॉजिस्ट सहित कई गणमान्य
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने की दिशा में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण पहल हुई, जब प्रकाश यूरो स्टोन सेंटर एवं किडनी केयर द्वारा कॉलेज गेट के सामने आधुनिक क्लिनिक का शुभारंभ किया गया. आज 12.12.2025 को हुए इस लोकार्पण से बक्सरवासियों को उन्नत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में नया अध्याय जुड़ गया. अब जिले के मरीजों को बेहतर सलाह, वैज्ञानिक उपचार और समय पर जांच की सुविधा यहीं उपलब्ध होगी.
क्लिनिक का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीनियर यूरोलॉजिस्ट डॉ. शशि प्रकाश (IGIMS पटना) और चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहन कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इस अवसर पर डॉ. विशाल ओझा (MBBS, AKU पटना) ने बक्सर में अपनी नियमित चिकित्सा सेवाएँ शुरू करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता मरीजों को सुरक्षित, विश्वसनीय और वैज्ञानिक पद्धति पर आधारित उपचार प्रदान करना होगा. क्लिनिक की शुरुआत से अब मरीजों को गंभीर बीमारियों के लिए बड़े शहरों की ओर जाने की जरूरत कम पड़ेगी.
मुख्य अतिथि डॉ. शशि प्रकाश ने कहा कि बक्सर जैसे उभरते शहर में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सीय सेवाओं का विस्तार होना बेहद सकारात्मक कदम है. वहीं, डॉ. मोहन कुमार सिंह ने कहा कि आधुनिक चिकित्सा सुविधा और विशेषज्ञ डॉक्टर का आगमन मरीजों को नई उम्मीद देगा. उद्घाटन समारोह में लोगों की उपस्थिति ने इसे और भी विशेष बना दिया.
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जदयू नेता प्रेम मिश्रा, पुरुषोत्तम मिश्रा (OSD केंद्रीय विद्यालय), रवि मिश्रा (CEO – Professional & Modern Security), मृत्युंजय कुमार सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. सभी ने डॉ. विशाल ओझा के आगमन का स्वागत करते हुए आशा जताई कि यह क्लिनिक बक्सर में उन्नत चिकित्सा का बेहतर विकल्प बनेगा.
उद्घाटन कार्यक्रम हर्ष और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ. उपस्थित लोगों ने कहा कि यह क्लिनिक जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देने वाला साबित होगा.





.png)
.gif)









0 Comments