दिन पूर्व-मध्य रेलवे दानापुर ने मोतिहारी को 32 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. इस मुकाबले के साथ ही दानापुर रेलवे ने पटना के खिलाफ सेमीफाइनल की टिकट भी पक्की कर ली.
- फैज मेमोरियल क्रिकेट: रोहित राज बने हीरो, सेमीफाइनल में पटना से होगी भिड़ंत
- 223 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर, गेंदबाजों ने भी नहीं छोड़ा मौका
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : 20वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेल प्रेमियों को रोमांच से भर देने वाला मुकाबला देखने को मिला, प्रतियोगिता के दूसरे दिन पूर्व-मध्य रेलवे दानापुर ने मोतिहारी को 32 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. इस मुकाबले के साथ ही दानापुर रेलवे ने पटना के खिलाफ सेमीफाइनल की टिकट भी पक्की कर ली.
मैच का शुभ उद्घाटन डीडीसी निहारिका छवि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. वहीं, बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह ने मैदान पर पहुंचकर आयोजन समिति का हौसला बढ़ाया और प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दानापुर रेलवे की टीम ने 21 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 223 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. कप्तान रोहित राज ने नाबाद 56 रनों की जिम्मेदार पारी खेली, जबकि मोहम्मद तौफीक ने 74 रनों की शानदार बल्लेबाजी कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. प्रभात राज ने 26, दिवाकर ने 14, जबकि परमजीत और चैतन्य ने 13-13 रनों का योगदान दिया. मोतिहारी की ओर से सकीबुल गनी ने 3 विकेट झटके, जबकि बादल, मोहम्मद एजाज और निखिल को एक-एक सफलता मिली.
224 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मोतिहारी की टीम दबाव में नजर आई और 19.3 ओवर में 191 रनों पर सिमट गई. समीर अख्तर ने 85 रनों की जुझारू पारी खेली, देव ने 22, मोहम्मद एजाज ने 21 और अमन ने 17 रन बनाए. हालांकि, टीम के कप्तान सकीबुल गनी मात्र 6 रन ही जोड़ सके. दानापुर की गेंदबाजी में परमजीत ने 3 विकेट चटकाए, जबकि सागर तिवारी, निशांत और रोहित राज ने 2-2 विकेट हासिल किए.
शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दानापुर रेलवे के कप्तान रोहित राज को मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्हें यह पुरस्कार सांसद सुधाकर सिंह ने प्रदान किया. मैच में अंपायर की भूमिका बीसीए स्टेट पैनल के राजेश कुमार यादव और संजीव कुमार तिवारी ने निभाई. सुसांत ब्लास्टर की टीम द्वारा सजीव प्रसारण किया गया. ऑनलाइन स्कोरिंग अमन फरीदी और ऑफलाइन स्कोरिंग नारायण ने संभाली, जबकि कमेंट्री विक्की जायसवाल और अनुराग श्रीवास्तव ने की.
मैच के दौरान आयोजन समिति के सक्रिय सदस्य ओम जी यादव, निमतुल्लाह फरीदी, श्रवण तिवारी, फरह अंसारी, संजय राय, सेठ छन्नू लाल, शेषनाथ यादव, परमा यादव, बंटी शाही, इंद्र प्रताप सिंह, मनोज शर्मा, दिनानाथ ठाकुर, गणेश बरनवाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. अब प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल दानापुर रेलवे और पटना के बीच खेला जाएगा, जिस पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी.
वीडियो :




.png)


.png)
.gif)










0 Comments