कहा कि स्वदेशी उत्पादों के उपयोग से न केवल देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि आम नागरिक भी सशक्त बनेंगे. मंत्री ने युवाओं से अपील की कि वे दैनिक जीवन में स्वदेशी को प्राथमिकता दें और इसके प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाएं.
- बक्सर के सेंट्रल जेल त्रिमुहानी घाट पर हुआ आयोजन, सैकड़ों युवा रहे शामिल
- सहकारिता मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी ने स्वदेशी जीवनशैली अपनाने पर दिया जोर
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में स्वामी विवेकानंद की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा, बक्सर की ओर से “रन फ़ॉर स्वदेशी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन सेंट्रल जेल त्रिमुहानी घाट पर संपन्न हुआ, जिसमें युवाओं ने स्वदेशी, राष्ट्रवाद और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो जिलाध्यक्ष अविनाश पाण्डेय ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी और स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय कुमार उपस्थित रहे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि स्वदेशी जीवनशैली, स्वदेशी खान-पान और रहन-सहन को अपनाकर ही देश को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों के उपयोग से न केवल देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि आम नागरिक भी सशक्त बनेंगे. मंत्री ने युवाओं से अपील की कि वे दैनिक जीवन में स्वदेशी को प्राथमिकता दें और इसके प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाएं.
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने धावकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अनुशासन, ऊर्जा और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़कर युवा देश निर्माण में अहम भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया.
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वदेशी विचारधारा, राष्ट्रवाद और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से जोड़ना रहा. “रन फ़ॉर स्वदेशी” के माध्यम से युवाओं ने समाज को यह संदेश दिया कि देश की प्रगति में युवाशक्ति की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है.
कार्यक्रम में अविनाश पाण्डेय, प्रमोद चंद्रवंशी, अजय कुमार, ओमप्रकाश भुवन, लक्ष्मण शर्मा, विनोद राय, प्रदीप दुबे, राजेश सिन्हा, मनोज पाण्डेय, मिठाई सिंह, शिवजी खेमका, नवीन राय, रूपेश दुबे, विपुल राय, सूर्यभान सिंह, सत्येंद्र जी, राज यादव, शिवम, अक्षय ओझा, राकेश सिंह, दीपक मिश्रा, कक्कू वर्मा सहित सैकड़ों भाजयुमो कार्यकर्ता और युवा मौजूद रहे.




.png)


.png)
.gif)








0 Comments