युवा सप्ताह में एबीवीपी का रक्तदान अभियान, महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में दिखा उत्साह ..

कहा कि रक्तदान शिविर जैसे आयोजन कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समाजहित में सराहनीय कार्य कर रही है. परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्रहित और राष्ट्रहित के लिए निरंतर संघर्षरत रही है और ऐसे आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देते हैं.







                                         


  • रक्तदान शिविर में लगभग 50 लोगों ने किया रक्तदान, छात्र-छात्राओं के साथ समाज के लोग भी हुए शामिल
  • आरएसएस जिला प्रचारक बोले– समाजहित में एबीवीपी का कार्य सराहनीय, स्थापना काल से राष्ट्रहित में सक्रिय

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बक्सर नगर इकाई की ओर से युवा सप्ताह के अवसर पर महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और लगभग 50 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में सामाजिक दायित्व और सेवा भाव को मजबूत करना रहा.

कार्यक्रम की अध्यक्षता विवेक पांडेय ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी दुर्गेश पांडेय ने संभाली. मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अभिषेक भारती ने कहा कि रक्तदान शिविर जैसे आयोजन कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समाजहित में सराहनीय कार्य कर रही है. परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्रहित और राष्ट्रहित के लिए निरंतर संघर्षरत रही है और ऐसे आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देते हैं.

जिला संयोजक अविनाश पांडेय ने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवा सप्ताह के तहत यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. उन्होंने कहा कि एबीवीपी का लक्ष्य सेवा, समर्पण और राष्ट्र निर्माण के भाव को मजबूत करना है.

नगर मंत्री अभिषेक गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें आम छात्रों के साथ सामाजिक व्यक्तियों ने भी रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की. कार्यक्रम के अंत में हिमांशु कश्यप ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

इस अवसर पर खेलो भारत सह संयोजक मनीष सिंह, अभिनंदन मिश्रा, विराज सिंह, जिला सह संयोजक प्रियांशु शुभम, राहुल कुमार, बंटी पटेल, रोहित मिश्रा, निर्भय ओझा, शुभांकित पांडेय और दीपक कुमार उपस्थित रहे.







Post a Comment

0 Comments