मनरेगा संग्राम के तहत ब्रह्मपुर में कांग्रेस का आंदोलन, मजदूरों ने रखीं समस्याएं ..

शुरुआत रघुनाथपुर ग्राम से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में मनरेगा मजदूरों, महिलाओं और युवाओं ने भाग लिया. मनरेगा योजना में कथित छेड़छाड़ के विरोध में चल रहे इस आंदोलन को ग्रामीणों का व्यापक समर्थन मिला और मजदूरों ने अपनी समस्याएं खुलकर सामने रखीं.

लोगों से मुलाकात करते कांग्रेस जिलाध्यक्ष व अन्य 

 






                                         



  • मनरेगा को कमजोर करने के खिलाफ गांव से उठा विरोध का स्वर
  • कांग्रेस ने संघर्ष तेज करने का किया एलान 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 13 जनवरी 2026 से चल रहे मनरेगा संग्राम कार्यक्रम के तहत ब्रह्मपुर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आंदोलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत रघुनाथपुर ग्राम से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में मनरेगा मजदूरों, महिलाओं और युवाओं ने भाग लिया. मनरेगा योजना में कथित छेड़छाड़ के विरोध में चल रहे इस आंदोलन को ग्रामीणों का व्यापक समर्थन मिला और मजदूरों ने अपनी समस्याएं खुलकर सामने रखीं.

मुख्य अतिथि बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने कहा कि मनरेगा यूपीए सरकार की एक विश्वस्तरीय योजना थी, जिसे तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के नेतृत्व में मजबूत बनाया गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार ने मनरेगा को कमजोर कर गरीब मजदूरों के हितों को नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि जिले के गांव-गांव जाकर कांग्रेस इस साजिश को उजागर करेगी और जरूरत पड़ने पर आंदोलन को और तेज किया जाएगा.

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी मृणाल अनामय ने कहा कि महात्मा गांधी के नाम और विचारों के साथ छेड़छाड़ लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है. उन्होंने आरोप लगाया कि 100 दिनों के रोजगार की गारंटी को भी कमजोर किया गया है, जिसे कांग्रेस किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेगी.

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजू वर्मा ने की. मौके पर भोला ओझा, लालबाबू मिश्रा, डॉ. चंद्रशेखर पाठक, मोहम्मद जलील अंसारी, राजेश पांडेय सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे.







Post a Comment

0 Comments