यह प्रतियोगिता रोचक सवाल-जवाब के प्रारूप में आयोजित की गई, जिसमें जिले के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ भाग लिया.

- रोटरी क्लब बक्सर की पहल से छात्रों को मिला ज्ञान, आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धा का मंच
- बिहार सेंट्रल स्कूल विजेता, कैम्ब्रिज स्कूल कतकौली उपविजेता
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रोटरी क्लब बक्सर द्वारा छात्रों के बौद्धिक विकास और खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से खेल ज्ञान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता रोचक सवाल-जवाब के प्रारूप में आयोजित की गई, जिसमें जिले के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ भाग लिया. प्रतियोगिता के दौरान बच्चों की प्रतिभा, तर्कशक्ति और खेल संबंधी ज्ञान ने सभी को प्रभावित किया.
इस प्रतियोगिता में बिहार सेंट्रल स्कूल, बिहार पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल कतकौली, डीएवी स्कूल बक्सर, फाउंडेशन स्कूल बक्सर, मिलेनियम स्कूल नई बाजार, बक्सर पब्लिक स्कूल, रोटरी सहेली सेंटर बक्सर एवं सरस्वती विद्या मंदिर बक्सर के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया. यह खेल ज्ञान प्रतियोगिता स्वर्गीय डॉ. आरपी जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष रोटरी क्लब बक्सर, की स्मृति में आयोजित की गई. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान के साथ हुई, जिसके बाद अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया.
प्रतियोगिता का संचालन बेहद रोचक, व्यवस्थित और अनुशासित ढंग से किया गया. हॉट सीट पर पीडीजी डॉ. सीएम सिंह की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा और रोमांच को और बढ़ा दिया. पूछे गए प्रश्नों का स्तर अत्यंत उच्च रहा, जो किसी भी बड़े क्विज मंच से कम नहीं था. इसे देखकर उपस्थित शिक्षक, अभिभावक और दर्शक काफी प्रभावित नजर आए.
कड़े और रोमांचक मुकाबले के बाद बिहार सेंट्रल स्कूल बक्सर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता का विजेता बनने का गौरव हासिल किया, जबकि कैम्ब्रिज स्कूल कतकौली की टीम उपविजेता रही. कार्यक्रम को सफल बनाने में पीडीजी डॉ. सीएम सिंह, रोटरी बक्सर के अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम, सचिव साहिल, कोषाध्यक्ष सतेंद्र कुमार सिंह, पूर्व डायरेक्टर दीपक अग्रवाल, प्रेसिडेंट इलेक्ट निर्मल सिंह, प्रदीप जायसवाल, टी.एन. चौबे, सौरभ तिवारी, आशुतोष अस्थाना, मनोज कुमार, मनीष कुमार, रोटरेक्ट राहुल, प्रिंस, मनीष सहित सभी रोटरी सदस्यों और शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा.
इस अवसर पर रोटरी अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम ने कहा कि रोटरी क्लब बक्सर छात्रों के ज्ञानवर्धन और सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे आयोजन लगातार करता रहेगा. उन्होंने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए केवल पंख नहीं, बल्कि मजबूत हौसलों की आवश्यकता होती है. वहीं पीडीजी डॉ. सीएम सिंह ने कहा कि खेल ज्ञान प्रतियोगिता हर वर्ष बक्सर में नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है, जिससे बच्चों में आत्मविश्वास और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित हो रही है. कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागी छात्रों सहित विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया गया. इस प्रेरणादायी आयोजन के लिए जिले के शिक्षकों और अभिभावकों ने रोटरी क्लब बक्सर की खुले दिल से सराहना की.



.png)


.png)
.gif)










0 Comments