कहा कि वीके ग्लोबल अस्पताल में सभी सैनिकों और पूर्व सैनिकों को ओपीडी में नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श दिया जाएगा. इसके साथ ही विभिन्न जांचों में भी विशेष छूट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
![]() |
- पूर्व सैनिक संघ के पुनर्गठन पर सम्मान समारोह, रामनाथ सिंह बने फिर जिला अध्यक्ष
- ओपीडी में मुफ्त परामर्श, जांच और भर्ती इलाज में भी दी जाएगी विशेष छूट
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले में पूर्व सैनिक संघ की इकाई के पुनर्गठन और रामनाथ सिंह को एक बार फिर जिला अध्यक्ष बनाए जाने के अवसर पर वीके ग्लोबल अस्पताल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अस्पताल के निदेशक डॉ वी के सिंह ने की. समारोह में नव नियुक्त जिला अध्यक्ष रामनाथ सिंह सहित बड़ी संख्या में सैनिकों और पूर्व सैनिकों को अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर अस्पताल निदेशक डॉ वी के सिंह ने सैनिकों और पूर्व सैनिकों के हित में महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि वीके ग्लोबल अस्पताल में सभी सैनिकों और पूर्व सैनिकों को ओपीडी में नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श दिया जाएगा. इसके साथ ही विभिन्न जांचों में भी विशेष छूट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई सैनिक या पूर्व सैनिक अस्पताल में भर्ती होता है तो उसके इलाज में आने वाले खर्च में भी रियायत दी जाएगी.
डॉ वीके सिंह ने बताया कि वे स्वयं एक सैनिक परिवार से आते हैं और उनके पिता केंद्रीय सुरक्षा बल में कार्यरत रहे हैं. इसी कारण सैनिकों के प्रति उनका विशेष सम्मान और संवेदना है. उन्होंने उम्मीद जताई कि रामनाथ सिंह के नेतृत्व में पूर्व सैनिक संघ आगे भी सैनिकों के कल्याण से जुड़े कार्य करता रहेगा.
कार्यक्रम में रामनाथ सिंह ने कहा कि जिस तरह सैनिक देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की चिंता किए बिना सेवा में जुटे रहते हैं, उसी तरह चिकित्सक भी मानवता की सेवा में निरंतर कार्य करते हैं. समाज में दोनों का योगदान समान रूप से महत्वपूर्ण है.
इस मौके पर धर्मेंद्र सिंह, बंसी सिंह, डॉ ए के सिंह, अरविंद सिंह, तेज प्रताप सिंह, कृपा शंकर उपाध्याय, गुड्डू पाठक सहित सैकड़ों पूर्व सैनिक और सामाजिक लोग उपस्थित रहे.




.png)


.png)
.gif)







0 Comments