यह कार्रवाई ग्राम छोटका नुआव, वार्ड संख्या 10 में की गई. छापेमारी के दौरान संबंधित घर से करीब 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गया.
![]() |
| बरामद गांजा के साथ ओपी प्रभारी |
मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई, सदर अंचलाधिकारी रहे मौजूद
उच्च अधिकारियों के नेतृत्व में छापेमारी, प्राथमिकी दर्ज
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक घर से गांजा बरामद किया है. छापेमारी के दौरान सदर अंचलाधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. कार्रवाई के दौरान आरोपी घर से फरार पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई ग्राम छोटका नुआव, वार्ड संख्या 10 में की गई. छापेमारी के दौरान संबंधित घर से करीब 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गया.
मामले में आरोपी की पहचान उत्तम राम उर्फ सकचौंधी राम, पिता स्वर्गीय रामराज राम, निवासी ग्राम छोटका नुआव, वार्ड संख्या 10, थाना मुफस्सिल, जिला बक्सर के रूप में की गई है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
मुफस्सिल आउट पोस्ट प्रभारी गुड्डू चौधरी ने बताया कि यह कार्रवाई उच्च अधिकारियों के नेतृत्व में की गई है, जिसमें सदर अंचलाधिकारी की भी उपस्थिति रही. उन्होंने कहा कि बरामद गांजा के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है.
पुलिस का कहना है कि जिले में नशे के कारोबार पर सख्ती के साथ कार्रवाई जारी रहेगी और इस तरह के मामलों में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.




.png)


.png)
.gif)







0 Comments