बक्सर के एसडीएम को राज्य स्तर पर बड़ी उपलब्धि, मिला सर्वश्रेष्ठ रिटर्निंग ऑफिसर सम्मान ..

निर्वाचन प्रक्रिया में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया गया. इसी क्रम में बक्सर के एसडीएम के नेतृत्व में संपन्न कराए गए चुनावी कार्यों की विशेष सराहना की गई. 






                                         




  • राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पटना में सम्मानित, चुनावी कार्यों की हुई सराहना
  • बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में निष्पक्ष व पारदर्शी भूमिका के लिए मिला पुरस्कार

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी 2026 को पटना स्थित अधिवेशन भवन, सिंचाई भवन परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में बक्सर के एसडीएम को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई. उन्हें Best Electoral Practices Award 2025 के अंतर्गत बक्सर विधानसभा क्षेत्र संख्या 200 के लिए सर्वश्रेष्ठ रिटर्निंग ऑफिसर का पुरस्कार प्रदान किया गया. यह सम्मान बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से निर्वाचन कार्य के सफल संपादन के लिए दिया गया.

राज्य स्तरीय समारोह में निर्वाचन प्रक्रिया में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया गया. इसी क्रम में बक्सर के एसडीएम के नेतृत्व में संपन्न कराए गए चुनावी कार्यों की विशेष सराहना की गई. चुनाव के दौरान प्रशासनिक सतर्कता, पारदर्शिता और शांतिपूर्ण मतदान को लेकर उनके प्रयासों को आदर्श माना गया.

इस अवसर पर निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम अविनाश कुमार के साथ सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह डुमरांव प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडेय, राजपुर मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी एवं अनुसूचित विद्यालय की शिक्षिका कंचन कुमारी पांडेय की भूमिका को भी महत्वपूर्ण बताया गया. टीम के सामूहिक प्रयासों से चुनाव प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई.

राज्यस्तरीय सम्मान की खबर मिलते ही बक्सर जिले में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया. बधाई देने वालों में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद, सुरेश संगम, दौलत गुप्ता, दीपक अग्रवाल, अनिल मानसिंहका, सौरभ तिवारी, रेडक्रॉस सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी के साथ-साथ सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह डुमरांव प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडेय, राजपुर मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी एवं अनुसूचित विद्यालय की शिक्षिका कंचन कुमारी पांडेय सहित जिले के कई प्रबुद्धजन शामिल रहे.








Post a Comment

0 Comments