प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर में निर्माण कार्य के लिए उक्त राशि आई थी. जिसे बिना काम कराए ही गबन कर लिया गया है. गबन का मामला 2011-12 का है, जिसमें भवन अधूरा बना है, और पैसा ज्यादा निकाला गया है. प्रधानाध्यापक पर 6,65,771 रुपये के गबन का आरोप है.
- इटाढ़ी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर के भवन निर्माण कार्य में अनियमितता
- प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी
बक्सर टॉप न्यूज़, विद्यालय निर्माण कार्य को आई राशि का गबन करने के आरोप में प्रधानाध्यापक पर रविवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्रखण्ड प्रसार शिक्षा पदाधिकारी ब्रजकिशोर नारायण सिंह ने इटाढ़ी थाने में आवेदन दिया है. जिसमे करीब साढ़े छह लाख रुपये गायब करने का आरोप लगाया गया है. थाना प्रभारी आलोक कुमार ने बताया कि तत्कालीन प्रधानाध्यापक विष्णुजी सिंह पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं, मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.
बताया जा रहा है कि, प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर में निर्माण कार्य के लिए उक्त राशि आई थी. जिसे बिना काम कराए ही गबन कर लिया गया है. गबन का मामला 2011-12 का है, जिसमें भवन अधूरा बना है, और पैसा ज्यादा निकाला गया है. प्रधानाध्यापक पर 6,65,771 रुपये के गबन का आरोप है.
0 Comments