रविवार को एक जरूरतमंद की मदद एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने की. दरअसल, कैंसर पीड़ित एक महिला को अपनी दवाओं की आवश्यकता थी और यह दवाई केवल पटना में ही मिलती. यह जानकारी किसी प्रकार एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा को पहुंचाई गई इसके बाद उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मी तथा अपनी गाड़ी को भेजकर पटना से दवाएं मंगवाई और उक्त महिला के घर भिजवा दी.
- लॉक डाउन के दौरान किसी भी सहायता के लिए किया जा सकता है संपर्क
- जरूरतमंद कैंसर पीड़ित महिला के लिए एसपी ने पटना से मंगाई दवा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : देश में जारी कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या तेजी से फैलती जा रही है. संक्रमण से बचने के लिए जारी लॉकडाउन के दौरान आम अवाम को कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी स्थिति में पीड़ितों के अलावा आमलोग भी जरूरतमंदों की श्रेणी में आते जा रहे हैं. और लगातार इनकी संख्या में वृद्धि होती जा रही है. ऐसे ही लोगों की सहायता के लिए बक्सर पुलिस ने हेल्पलाइन कोषांग का गठन करते हुए एक कंट्रोल नंबर भी जारी किया है.
इसी बीच, रविवार को एक जरूरतमंद की मदद एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने की. दरअसल, कैंसर पीड़ित एक महिला को अपनी दवाओं की आवश्यकता थी और यह दवाई केवल पटना में ही मिलती. यह जानकारी किसी प्रकार एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा को पहुंचाई गई इसके बाद उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मी तथा अपनी गाड़ी को भेजकर पटना से दवाएं मंगवाई और उक्त महिला के घर भिजवा दी.
लोगों की समस्याओं को देखते हुए बक्सर पुलिस द्वारा एक हेल्पलाइन कोषांग का गठन किया गया है. इस कोषांग में हर वक्त एक इंस्पेक्टर, एक एसआई तथा एक एएसआई के अलावा पांच सिपाहियों को तैनात किया गया है. इसके लिए बक्सर पुलिस द्वारा एक हेल्प लाइन नम्बर 06183-295220 जारी किया गया है. जहां फोन कर किसी भी समय किसी भी प्रकार की मदद अथवा सहायता प्राप्त की जा सकती है.
0 Comments