इसके लिए स्क्रीनिंग टीम का गठन पंचायतवार करने के लिए कहा गया है. इसकी कार्य योजना का तिथिवार निर्धारण प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं स्थानीय थानाध्यक्ष की संयुक्त टीम के द्वारा करने का निर्देश दिया गया है.
- जिला पदाधिकारी ने प्रखंड वार सूची तैयार करने के दिए निर्देश
- एमबीबीएस चिकित्सक के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मी होंगे स्क्रीनिंग टीम में शामिल.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना संकट में जिला प्रशासन अब किसी भी प्रकार का कोई रिस्क नहीं लेना चाहता. सीमावर्ती राज्य तथा जिलों की सीमाएं पहले से ही सील है. जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर एक मार्च के बाद जिले में आए उन सभी लोगों की जांच कराने का निर्णय लिया है जो अंतराष्ट्रीय यात्रा कर जिले में आए हों या अन्य राज्यों से जिले में प्रवेश किए हों. जिलाधिकारी ने ऐसे सभी व्यक्तियों की प्रखंडवार सूची तैयार करने के लिए आदेश जारी किया है.
जिले में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए सघन पर्यवेक्षण की आवश्यकता को देखते हुए जिलाधिकारी ने ऐसे व्यक्तियों की प्रखंडवार सूची तैयार कर सभी की स्क्रीनिंग कराने का आदेश दिया है. इसके लिए स्क्रीनिंग टीम का गठन पंचायतवार करने के लिए कहा गया है. इसकी कार्य योजना का तिथिवार निर्धारण प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं स्थानीय थानाध्यक्ष की संयुक्त टीम के द्वारा करने का निर्देश दिया गया है.
स्क्रीनिंग के लिए गठित टीम में न्यूनतम एक एमबीबीएस डॉक्टर, एक अन्य चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टॉफ, पंचायत स्तरीय नोडल पदाधिकारी, पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी, पंचायत स्तरीय कर्मी एवं स्थानीय थाना से प्रतिनियुक्त सुरक्षा बल के जवान रहेंगे. जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि सिविल सर्जन एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रतिनियुक्त जांच दल के साथ आवश्यक चिकित्सकीय उपकरण एवं सुरक्षा मास्क इत्यादि उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे. इसके लिए उन्हें आदेशित कर दिया गया है.
0 Comments