जिला प्रशासन को कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने उपलब्ध कराएं पीपीई किट एवं सैनिटाइजर

बताया कि, कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए कार्यरत चिकित्सा कर्मियों एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों व कर्मियों के द्वारा किया जा रहा कार्य बेहद सराहनीय है. ऐसे में संक्रमण काल में उनकी सहायता के लिए इन वस्तुओं की बेहद आवश्यकता महसूस की जा रही थी. 
आपदा प्रबंधक को पीपीई किट प्रदान करते कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष

- कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा संकट काल में सदैव उपस्थित है कांग्रेस की टीम
- पूर्व में भी बांटे गए हैं मास्क व सैनिटाइजर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना संकट काल में जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा जिला आपदा प्रभारी को स्टरलाइज़्ड पीपीई किट 100 पीस,  जेल बेस्ट हैंड सैनिटाइजर 1000 पीस प्रदान किया गया. इस दौरान जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा, अनुराग राज त्रिवेदी, अमरनाथ ओझा, श्रीमन राय आदि शामिल रहे. आपदा प्रबंधन विभाग में आपदा प्रभारी सह डीसीएलआर प्रभात कुमार ने यह सहयोग स्वीकार किया. इसके पूर्व भी जिलाध्यक्ष के द्वारा मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया गया था. 

जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने इस संदर्भ में जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि, कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए कार्यरत चिकित्सा कर्मियों एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों व कर्मियों के द्वारा किया जा रहा कार्य बेहद सराहनीय है. ऐसे में संक्रमण काल में उनकी सहायता के लिए इन वस्तुओं की बेहद आवश्यकता महसूस की जा रही थी. उन्होंने बताया कि, इसके अतिरिक्त जिला कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत सभी प्रखंड कमेटियों के माध्यम से प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय पर कार्यरत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 5 लीटर जेल बेस्ट हैंड सैनिटाइजर एवं 100 जोड़े हैंड ग्लव्स सौंपे जाएंगे.

उन्होंने कहा कि, जिला कांग्रेस कमेटी एवं उनके सभी अनुषांगिक संगठन भविष्य में भी इस विपदा के संघर्ष में सहयोग के लिए उपलब्ध रहेंगे.













Post a Comment

0 Comments