सराहनीय पहल: साबित ख़िदमत फॉउंडेशन ने पीएम केयर्स फंड में दिए 50 हज़ार रुपये ..

संस्था के सचिव तथा समाजसेवी साबित रोहतासवी के निर्देशन में बक्सर तथा डुमरांव मिलाकर कुल 80 परिवारों को चिन्हित किया गया है. जिन्हें आपदा की इस घड़ी में राशन आदि मुहैया कराया जा रहा है. इसी बीच देश के प्रधानमंत्री आह्वान को ध्यान में रखते हुए पीएम केयर फंड में यह धनराशि भेजी गई है.

- संस्था के द्वारा द्वारा नियमित रूप दी जा रही है जरूरतमंद परिवारों को मदद
- 80 परिवारों को चिन्हित कर बाँटी जा रही है राहत सामग्री

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना संकट के दौरान पूरा देश जहां इस वैश्विक महामारी से लड़ने में एकजुट होकर लॉक डाउन का अनुपालन कर रहा है वहीं, इस संकट की घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मार्च को कोरोना से लड़ने के लिए पीएम केयर्स फंड की शुरुआत की. देशभर से कई लोगों ने इस फंड में राशि प्रदान करनी शुरू कर दी है. इसी क्रम में साबित खिदमत फाउंडेशन के निदेशक डॉ. दिलशाद आलम के द्वारा पीएम केयर्स फंड में 50 हज़ार रुपये की राशि प्रदान की गई है.

जानकारी देते हुए डॉ.दिलशाद ने बताया कि, संस्था के द्वारा समय-समय पर जरूरतमंदों की सेवा की जाती रहती है. इसी क्रम में जब कोरोना संकट से जूझ रहा है. फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए लगातार काम किया जा रहा है. संस्था के सचिव तथा समाजसेवी साबित रोहतासवी के निर्देशन में बक्सर तथा डुमरांव मिलाकर कुल 80 परिवारों को चिन्हित किया गया है. जिन्हें आपदा की इस घड़ी में राशन आदि मुहैया कराया जा रहा है. इसी बीच देश के प्रधानमंत्री आह्वान को ध्यान में रखते हुए पीएम केयर फंड में यह धनराशि भेजी गई है.

इसके साथ ही डॉ. दिलशाद ने लोगों से लॉक डाउन का अनुपालन करने अपील करते हुए कहा कि, लोग संकट की इस घड़ी में सरकार तथा देश की मदद करने के लिए केवल अपने घर में रहे तथा वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने में मदद करें. यहीं, आज के समय में सच्ची देशभक्ति होगी.













Post a Comment

0 Comments