कोरोना संकटकाल झेल रही जनता की मदद के लिए आगे आया अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ..

देश के स्तर पर पूरी तरह सरकार के साथ संगठन समन्वय बना का इस राष्ट्रीय आपदा से निकलने में प्रयासरत हैं. सघन आबादी वाले राज्यों बिहार में शहरी ओर ग्रामीण इलाकों में दैनिक मजदूरी और छोटे व्यवसायियों को भी लंबे समय से लॉक डाउन के बाद अब खाने पीने के सामानों को उपलब्ध कराया जा रहा है.

- अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने पुलिस कर्मियों के बीच बांटी  आवश्यक सामग्री
- जिले भर में वंचितों के बीच राशन तथा भोजन का करा रहे वितरण

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: देश मे कोरोना महामारी के आपदा संकट के लॉक डाउन के समय अवधि बढ़ते देख अब लोगो के सहयोग में हाथ बढ़ने लगे हैं. लॉक डाउन के दौरान बक्सर में ही प्रवास कर रहे अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के संयोजक ऋषिकेश राय जिले के कोने कोने में अपने संगठन के तरफ से लगातार सहयोग में लगे हुए है. शहरी इलाके और ग्रामीण इलाके में मास्क , सेनेटाइजर , लोगो के खाने पीने के कच्चा समान से ले कर दिन या रात के लिए बना हुआ भोजन भी जरूरतमंद लोगों तक पहुचा रहा है. इस कड़ी में आज दिन में बक्सर नगर के पी पी रोड में जरूरतमंद शहरी लोगो को मुढ़ी , चूड़ा, चावल दाल समेत अन्य जरूरत के सामानों का वितरण किया गया. वहीं, शाम 5 बजे बक्सर के ऐतिहासिक राम रेखा गंगा घाट, नाथ बाबा गंगा घाट समेत स्लम बस्तियों में पूड़ी सब्जी का वितरण किया गया. बक्सर में अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के महासचिव रविराज ने बताया कि मानवाधिकार संगठन पूरी तरह गम्भीर हैं. विश्व आपदा काल से गुजर रहा है. देश के स्तर पर पूरी तरह सरकार के साथ संगठन समन्वय बना का इस राष्ट्रीय आपदा से निकलने में प्रयासरत हैं. सघन आबादी वाले राज्यों बिहार में शहरी ओर ग्रामीण इलाकों में दैनिक मजदूरी और छोटे व्यवसायियों को भी लंबे समय से लॉक डाउन के बाद अब खाने पीने के सामानों को उपलब्ध कराया जा रहा है.

 अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के बैनर तले जिला महासचिव रवि राज के निर्देशन में नगर के विभिन्न इलाकों में ड्यूटी में कार्यरत पुलिसकर्मियों के बीच मास्क, साबुन, बिस्किट आदि का वितरण किया गया. इस विषय में जानकारी देते हुए रवि राज ने बताया कि, कोरोना संकट काल में पुलिसकर्मी अपना घर परिवार छोड़ सड़क पर लोगों की सलामती के लिए दिन रात कार्य कर रहे हैं. ऐसे में इन वीर योद्धाओं के लिए मास्क, बिस्किट, पानी, साबुन आदि की आवश्यकता की पूर्ति हेतु संगठन के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

इस वितरण कार्यक्रम में संगठन के उपाध्यक्ष सुनील वर्मा, प्रवक्ता चंद्र प्रकाश वर्मा, संजय कुमार, ऋतुराज, सुनील सिंह, संगठन के सचिव टुनटुन वर्मा, उपेंद्र भारती, अमरनाथ वर्मा, गुड्डू वर्मा, अवधेश वर्मा, मो. हनीफ़, मो. एजाज, रतन केजरीवाल, राजन तिवारी आदि का भरपूर सहयोग मिल रहा है. इसके अतिरिक्त संस्था के द्वारा अनुसूचित बस्तियों में भी राशन तथा भोजन का वितरण कराया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, लॉक डाउन का अनुपालन करते हुए घरों में रहकर ही देश तथा समाज के प्रति अपना धर्म निभाया जा सकता है. संस्था के द्वारा पर जरूरतमंद को घर तक सहायता पहुंचाई जा रही है.













Post a Comment

0 Comments