कोरोना संकटकाल में लोगों के घरों तक मदद पहुंचा रही हैं मंझरिया के युवाओं की टीम ..

जरूरी सामग्रियों की लिस्ट बनाकर उनकी अलग-अलग पैकिंग करा लेते हैं जिसके बाद वह चिन्हित लोगों के घरों पर जाकर सीधे उन तक मदद पहुंचाते हैं ताकि लोगों को घरों से बाहर निकलने की जरूरत ना हो इस दौरान वह सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखते हैं 

- कहते हैं, लॉक डाउन की अवधि में करते रहेंगे मदद
- सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा है वितरण के दौरान ख्याल.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना संकट काल में हर व्यक्ति अपने अपने तरीके से लोगों की मदद कर कर रहा है. इसी क्रम में मंझरिया गांव के रहने वाले युवा वाहिनी संस्था के संयोजक रवि कांत उपाध्याय उर्फ मुन्ना उपाध्याय अपनी टीम के साथ जरूरतमंद लोगों के घर-घर जाकर उन्हें राशन आदि की मदद कर रहे हैं. उनका कहना है कि, वह चाहते हैं कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए. इसके लिए वह हर तरह की मदद लोगों को पहुँचा रहे हैं.


रविकांत बताते हैं कि वह जरूरी सामग्रियों की लिस्ट बनाकर उनकी अलग-अलग पैकिंग करा लेते हैं जिसके बाद वह चिन्हित लोगों के घरों पर जाकर सीधे उन तक मदद पहुंचाते हैं ताकि लोगों को घरों से बाहर निकलने की जरूरत ना हो इस दौरान वह सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखते हैं. उन्होंने कहा कि लॉक डाउन की अवधि में वही यूं ही लोगों की मदद करते रहेंगे.













Post a Comment

0 Comments