तबलीगी जमात से जुड़े विदेशी नागरिकों को जेल ...

लेकिन, उन लोगों ने वीजा के शर्तों का उल्लंघन करते हुए धर्म का प्रचार शुरू कर दिया. इसके अतिरिक्त बक्सर आने के उपरांत उन्होंने ना तो स्थानीय थाने और ना ही एसपी ऑफिस में इस बात की सूचना दी कि, वह बक्सर पहुंचे हुए हैं. 

- बिना सूचना बक्सर पहुंचने और वीजा नियमों के उल्लंघन का है मामला.
- जिले के नया भोजपुर मस्जिद से हुई थी गिरफ्तारी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: तबलीगी जमात से जुड़े 11 विदेशियों को बक्सर पुलिस द्वारा जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. दरअसल, इनके विरुद्ध बगैर स्थानीय पुलिस को सूचना दिए बक्सर में एकत्रित होने तथा वीजा के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. 


इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 28 मार्च को पुलिस को सूचना मिली थी कि, तबलीगी जमात से जुड़े कुछ लोग नया भोजपुर एक मस्जिद में जमा हुए हैं. सूचना के आलोक में पुलिस कार्रवाई करते हुए जातियों को हिरासत में लिया तथा उनकी स्क्रीनिंग कराते हुए उन्हें तत्काल बक्सर के होटल विश्वामित्र बिहार में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया. बाद में उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट भी निगेटिव आयी. 

क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों में 4 मलेशिया एवं 7 इंडोनेशिया के निवासी हैं वहीं अन्य 3 मुंबई के रहने वाले हैं. सभी 11 विदेशी नागरिकों के वीजा की जांच की गई तो ज्ञात हुआ कि, वह टूरिस्ट वीजा पर भारत में आए थे लेकिन, उन लोगों ने वीजा के शर्तों का उल्लंघन करते हुए धर्म का प्रचार शुरू कर दिया. इसके अतिरिक्त बक्सर आने के उपरांत उन्होंने ना तो स्थानीय थाने और ना ही एसपी ऑफिस में इस बात की सूचना दी कि, वह बक्सर पहुंचे हुए हैं. 


एसपी उपेंद्र वर्मा ने बताया कि इन्हीं कारणों की वजह से जमाती ओ के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया तथा न्यायालय के आदेश अनुसार उन्हें अब जेल भेजा जा रहा है.













Post a Comment

0 Comments