उन्होंने कहा कि, वैश्विक महामारी मैं यदि आपके आसपास कोई व्यक्ति भूख के कारण अपना दम तोड़ देता है तो यह हमारे समाज के लिए शर्म की बात होगी. ऐसे में सभी लोगों को अपने सामर्थ्य के अनुसार अपने आसपास के लोगों को बढ़-चढ़कर मदद करनी चाहिए.
- युवा छात्र अजय राय के नेतृत्व में चल रहा अभियान
- अनुसूचित बच्चियों में पहुंचकर कर रहे हैं राहत सामग्री का वितरण
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: देशभर में कोरोना वायरस से संकट जैसे स्थिति उत्पन्न हो गई है. पूरे देश में लॉक डाउन लागू है. ऐसे में भुखमरी जैसी समस्या सामने आ सकती हैं. जो लोग मजदूरी कर अपना तथा अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं उनके समक्ष बहुत ही विकट स्थिति पैदा हो गई है. ऐसे में डुमरांव के युवा छात्र अजय राय लगातार एक अभियान के रूप में अपनी टीम के साथ ऐसे जरूरतमंदों की बस्तियों में पहुंचकर खाद्य सामग्री के साथ-साथ साबुन, मास्क तथा सैनिटाइजर आदि पहुंचा रहे हैं. अजय ने कहा कि, आज इस संकट की स्थिति में हर व्यक्ति को विचारों तथा सिद्धांतों की भिन्नता को छोड़कर जरूरतमंद व असहाय लोगों की मदद का एकमात्र लक्ष्य लेकर चलना चाहिए.
उन्होंने कहा कि, वैश्विक महामारी मैं यदि आपके आसपास कोई व्यक्ति भूख के कारण अपना दम तोड़ देता है तो यह हमारे समाज के लिए शर्म की बात होगी. ऐसे में सभी लोगों को अपने सामर्थ्य के अनुसार अपने आसपास के लोगों को बढ़-चढ़कर मदद करनी चाहिए. अजय ने लोगों से अपील करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने तथा लॉक डाउन का पूर्ण रूप से पालन करने की बात दोहराई. साथ ही उन्होंने साफ सफाई रखने की भी बात कही. उन्होंने बताया कि उनके टीम में उनके सहयोगी राहुल प्रजापति, रवि सिन्हा, सर्वेश राय, पिंटू राय, सूरज सिंह, विकास सिंह, मनीष सिंह, दीपक प्रजापति, मोहन चौधरी का काफी सहयोग मिल रहा है.
0 Comments