उन्होंने कहा कि, राशन वितरण के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. आज के समय में सोशल डिस्टेंसिंग के द्वारा ही कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोका जा सकता है.
- प्रशासनिक व जन सहयोग से किया जा रहा जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण
- दिन-रात प्रयासरत हैं रेडक्रॉस के वॉलिंटियर्स
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में रेडक्रॉस द्वारा नियमित रूप से जरूरतमंदों के बीच में राहत सामग्री वितरण का कार्य किया जा रहा है. रेडक्रॉस के अध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार सिंह के निर्देशन में नगर परिषद के विभिन्न वार्डों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी जरूरतमंदों के बीच राशन का वितरण कराया जा रहा है.
जानकारी देते हुए संस्था के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि, रेड क्रॉस नियमित रूप से लोगों के बीच मदद पहुंचाने को प्रतिबद्ध है. जन सहयोग से मिली राहत सामग्री को जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जरूरतमंदों के बीच पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राहत वितरण कार्यक्रम में अध्यक्ष के अतिरिक्त उपाध्यक्ष डॉ. शशांक शेख कोषाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल आपदा प्रभारी राजर्षि राय डॉ. हनुमान प्रसाद अग्रवाल अमरनाथ ओझा आदि का सहयोग मिल रहा है.
डॉक्टर श्रवण ने लोगों से लॉक डाउन का अनुपालन करते हुए कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने में सहयोग देने की बात कही. उन्होंने कहा कि, राशन वितरण के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. आज के समय में सोशल डिस्टेंसिंग के द्वारा ही कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोका जा सकता है.
0 Comments