चोरी की बाइक से घूमने निकले हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार ..

उनसे पूछताछ की तो उन्होंने वाहन के कागजात दिखाने में असमर्थता जताई. बाद में कड़ाई से पूछताछ करने पर यह ज्ञात हुआ कि, बाइक चोरी की है. इसके बाद दोनों को तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि, पकड़े गए व्यक्ति भिखारी यादव पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.

- इटाढ़ी-महदह मार्ग में वाहन जाँच के दौरान मिली सफलता
- पूर्व में भी जेल यात्रा कर चुका है पकड़ा गया अपराधी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लॉक डाउन के दौरान वाहन जांच अभियान के क्रम में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ पुराने हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. इस बाबत जानकारी देते हुए एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के इटाढ़ी-महदह मार्ग में वाहन जांच अभियान के दौरान एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिए. उन लोगों को रोककर पूछताछ की गई तथा वाहनों के कागजात मांगे गए. कागजात दिखाने में असफल रहने पर वाहन को जब्त कर लिया गया. जांच के क्रम में यह ज्ञात हुआ कि, वाहन चोरी का है. जिसके बाद तुरंत ही बाइक सवार दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया.

एसपी ने बताया कि, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के इटाढ़ी-महदह रोड में गुरुवार को वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था इसी बीच सिकरौल थाना क्षेत्र के हरोज़ा गांव के रहने वाले भृगुनाथ सिंह के पुत्र भिखारी यादव तथा इटाढ़ी थाना क्षेत्र के ओराप गांव के रहने वाले रविरंजन कुमार आते दिखाई दिए. दोनों अपाचे बाइक संख्या बीआर 45-एफ-9783 (जिसका चेचिस नंबर एमडी 634 के.ई.42 एच.2ए.80762 है) पर आ रहे थे.

मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रमेश शर्मा, राजेश कुमार तथा राजेश मालाकार ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने वाहन के कागजात दिखाने में असमर्थता जताई. बाद में कड़ाई से पूछताछ करने पर यह ज्ञात हुआ कि, बाइक चोरी की है. इसके बाद दोनों को तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि, पकड़े गए व्यक्ति भिखारी यादव पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 63/20 के अंतर्गत उसे जेल भेजा गया था. इस मामले में वह जमानत पर है.













Post a Comment

0 Comments