श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के आगमन की सूचना पर जिला पदाधिकारी अमन समीर एवं आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा स्वयं रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. जहां उन्होंने की गई तैयारियों का जायजा लेने के साथ-साथ फिजिकल डिस्टेंसिंग के अनुपालन आदि की स्थिति भी देखी. मौके पर जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे.
- स्थिति का मुआयना करने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे डीएम और एसपी
- जिले के श्रमिकों को क्वॉरेंटाइन सेंटर तथा अन्य को दूसरे जिलों में भेजा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: 14 मई को नाडिया, (गुजरात) एवं तिरुपुर (तामिलनाडु) से 2 श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्रवासी कामगारों एवं मजदूरों को लेकर बक्सर जिला पहुंची. इन दो ट्रेनों से बक्सर जिला के कुल 118 श्रमिक उतरे अन्य जिलों के भी कुल 556 श्रमिक ट्रेन से उतरे. बक्सर जिले के श्रमिकों को आवश्यक चिकित्सीय जांच के उपरांत विभिन्न प्रखंडों के क्वॉरेंटाइन केंद्रों में भेज दिया गया. वहीं, अन्य जिला के श्रमिकों को भी उनके जिला के गंतव्य स्थलों तक बसों से रवाना कर दिया गया.
श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के आगमन की सूचना पर जिला पदाधिकारी अमन समीर एवं आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा स्वयं रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. जहां उन्होंने की गई तैयारियों का जायजा लेने के साथ-साथ फिजिकल डिस्टेंसिंग के अनुपालन आदि की स्थिति भी देखी. मौके पर जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे.
जिला पदाधिकारी ने प्रवासी श्रमिकों को संबोधित करते हुए बताया कि वे सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में तमाम तरह के नियमों का अनुपालन करते हुए रहेंगे जिससे कि, कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके. वहां उन्हें हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.










0 Comments