बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सभी तरह की शिकायतों के निवारण हेतु जिला मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. जिसका नंबर 06183-223333 है. यह नंबर सभी क्वॉरेंटाइन केंद्रों में प्रदर्शित है.
- क्वॉरेंटाइन सेंटर से मिल रही शिकायतों के मद्देनजर प्रशासन ने अपनाया कठोर रुख
- डीपीआरओ ने कहा, कंट्रोल रूम में की जा सकती है किसी भी प्रकार की शिकायत
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला प्रशासन के द्वारा गुरुवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि, प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन केंद्रों में राज्य के बाहर से लौटे प्रवासी कामगार मजदूर बड़ी संख्या में विभिन्न प्रखंडों में आवासित हैं. ऐसे में सूचना प्राप्त हो रही है कि, कुछेक व्यक्तियों के द्वारा घर जाने का अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है तथा अनुशासन भी भंग किया जा रहा है. जैसे सड़क जाम करने जैसी घटनाएं.
सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सभी तरह की शिकायतों के निवारण हेतु जिला मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. जिसका नंबर 06183-223333 है. यह नंबर सभी क्वॉरेंटाइन केंद्रों में प्रदर्शित है. अतएव अनुशासन भंग करके कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति किसी को भी नहीं दी जा सकती है.
उन्होंने बताया कि, जिला पदाधिकारी ने इस तरह की घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए सभी क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर लाउडस्पीकर के जरिए यह प्रचारित करने को कहा गया है. जो लोग क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर क्वॉरेंटाइन किए गए हैं 14 दिन प्रखंड पर क्वॉरेंटाइन केंद्र में रहने के पश्चात अपने घर में 7 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन भी अनुशासित ढंग से पूरा करेंगे. जो लोग इन प्रक्रियाओं को पूरी करेंगे उन्हें ही रेल भाड़े की प्रतिपूर्ति एवं अन्य अनुमान्य राशि का भुगतान किया जाएगा. अन्यथा उन्हें किसी प्रकार का भुगतान नहीं प्राप्त होगा.
जिला प्रशासन की ओर से सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर पर जहां प्रवासी लोगों के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान की गई है वहीं, दूसरी तरफ उनके मनोरंजन के लिए रात्रि के समय में रामायण तथा महाभारत का प्रसारण दिखाया जा रहा है. योगाभ्यास सिखा कर उनके शारीरिक तंदुरुस्ती को कायम रखने की कोशिश हो रही है.










0 Comments