कूलर-एसी की बनी हुई है डिमांड, मोबाइल दुकानों पर भी उमड़ रही भीड़ ..

उन्होंने बताया कि, नगद के साथ-साथ फाइनेंस के माध्यम से खरीदारी करने वाले लोगों की संख्या भी काफी रह रही है. वहीं, सभी ग्राहकों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद अंदर प्रवेश दिया जा रहा है जहां तुरंत ही उनके हाथों को सैनिटाइज कराया जा रहा है. दुकान के अंदर भी सोशल डिस्टेंसिंग का खासा ख्याल रखा जा रहा है.

- सोशल डिस्टेंसिंग भूल रहे लोगों को दुकानदार कर रहे जागरूक, बिना मास्क के नहीं मिल रहा सामान
- प्रशासन के सहयोग से भी कराया जा रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लॉक डाउन में मिली छूट का फायदा अब ग्राहक उठाने लगे हैं. मास्क सैनिटाइजर तथा सोशल डिस्टेंसिंग को जीवन में अपनाते हुए खरीदारी करने के लिए बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. मंगलवार के बाद गुरुवार को एक बार फिर इलेक्ट्रिक तथा इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानें खोली गई. लोगों ने खरीदारी में भी कोई कमी नहीं की. बताया जा रहा है कि, गर्मी के मौसम को देखते हुए कूलर, एसी तथा फ्रिज की डिमांड बढ़ी है. वहीं, मोबाइल दुकान पर भी लोगों की भीड़ लॉक डाउन के पूर्व की अपेक्षा कम नहीं हो रही.

इलेक्ट्रॉनिक सुपर मार्केट आदित्य विजन के प्रबंधक रजनीश चौधरी ने बताया कि, मंगलवार तथा गुरुवार को मिलाकर उनके यहां तकरीबन डेढ़ दर्जन से ज्यादा एसी, कूलर तथा फ्रिज की बिक्री हुई है. जिनमें आठ एसी तथा पांच कूलर शामिल हैं. इसके साथ ही मोबाइल तथा स्मार्ट टीवी जैसे उत्पादों की भी बिक्री हुई. उन्होंने बताया कि, नगद के साथ-साथ फाइनेंस के माध्यम से खरीदारी करने वाले लोगों की संख्या भी काफी रह रही है. वहीं, सभी ग्राहकों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद अंदर प्रवेश दिया जा रहा है जहां तुरंत ही उनके हाथों को सैनिटाइज कराया जा रहा है. दुकान के अंदर भी सोशल डिस्टेंसिंग का खासा ख्याल रखा जा रहा है.

मोबाइल ग्राहकों की भीड़ में नहीं आई है कमी, बिना मास्क पहुंचने वालों को दुकानदार कर रहे हैं वापस:

डिजिटल इंडिया मोबाइल के प्रोपराइटर प्रमोद अग्रवाल ने बताया ग्राहकों की भीड़ पूर्व की तरह ही पहुंच रही है लेकिन, अब ग्राहक ज्यादा जागरूक है वह मास्क लगाकर आ रहे हैं तथा उन्हें सैनिटाइज कराए जाने के बाद ही दुकानों को प्रवेश दिया जा रहा है वहीं, जो लोग बिना मास्क के आ रहे हैं उन्हें बिना मोबाइल फोन लिए ही लौटा दिया जा रहा है. कारगिल मोबाइल के चंद्रप्रकाश ने बताया कि, दो दिनों की दुकानदारी में उनके यहां भी ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ रही हालांकि, ज्यादा भीड़ हो जाने के बाद लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग को तोड़ा लेकिन, फिर प्रशासन के सहयोग से स्थिति को व्यवस्थित कर लिया गया. उन्होंने बताया कि, सफेद घेरे बनाने के बावजूद लोग डिस्टेंसिंग के मायने भूल जा रहे हैं. ऐसे में वह जल्द ही बांस आदि से बैरिकेडिंग कर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए जाने का भी प्रयास करेंगे.














Post a Comment

0 Comments