फोन कर कहा था कि शराब बड़कागांव में रखा गया है. विधायक जी ने शराब मांगा है. आप लोग रास्ते से लेते जाइएगा. अभिमन्नु के कहने पर शराब बड़कागांव से ली गई है. शराब विधायक जी के लिए ले जाया जा रहा था. वहीं पुलिस तस्कर को चिन्हित करने में भी जुटी हुई है.
- अभिमन्यु तिवारी के कहने पर बड़कागांव से उठाई गई थी शराब की खेप
- गाड़ी में शराब बरामदगी को लेकर विधायक समेत सात पर मामला दर्ज.
- युवा कांग्रेस ने कहा, आरोप है निराधार, करेंगे आंदोलन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी थाना क्षेत्र के बड़का गांव के समीप सदर विधायक मुन्ना तिवारी के वाहन से शराब बरामदगी को लेकर बक्सर पुलिस ने विधायक समेत सात लोगों पर मामला दर्ज किया है. मामला दर्ज करते ही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. साथ ही विधायक समेत फरार तीन लोगो की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. वहीं इस मामले में पुलिस ने 4 व्यक्तियों दलसागर के रहने वाले लाल साहब कहार का पुत्र नितेश कुमार तथा विक्की तिवारी, चुरामनपुर के रहने वाले सुशील कुमार प्रसाद(चालक) एवं बड़कागाँव मानसिंह पट्टी के रहने वाले अनिल मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अन्य तीन सदर विधायक मुन्ना तिवारी, अभिमन्यु तिवारी और एक अज्ञात युवक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
उधर मामले को लेकर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव राहुल चौबे ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा है कि विधायक को इस मामले में फंसाया जा रहा है सारा खेल विधानसभा चुनाव को लेकर रचा गया है आश्चर्य की बात यह है कि जब गाड़ी उत्तर प्रदेश गई ही नहीं तो शराब गाड़ी में आई कैसे? उन्होंने कहा कि मामले को लेकर युवा कांग्रेस आंदोलन की रणनीति तैयार कर रहा है. वहीं, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश संगठन सचिव ने भी विधायक का समर्थन करते हुए कहा है कि, मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए जिसमें विधायक से भी सहयोग लेना चाहिए.
उधर, पुलिस को शक है कि, शराब विधायक के लिए लाई जा रही थी. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि शराब बरामदगी को लेकर वाहन मालिक सदर विधायक मुन्ना तिवारी समेत सात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. जिसमे एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जिसमें 4 लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं. वहीं अन्य 3 लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है. उन्होंने बताया कि, वाहन में सदर विधायक नहीं थे. विधायक की गाड़ी होने की वजह से विधायक पर मामला दर्ज किया गया है. अभी पूरे मामले की जांच चल रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं सूत्रों की माने तो नितेश कुमार ने पुलिस को बताया है कि अभिमन्यु तिवारी ने फोन कर कहा था कि शराब बड़कागांव में रखा गया है. विधायक जी ने शराब मांगा है. आप लोग रास्ते से लेते जाइएगा. अभिमन्नु के कहने पर शराब बड़कागांव से ली गई है. शराब विधायक जी के लिए ले जाया जा रहा था. वहीं पुलिस तस्कर को चिन्हित करने में भी जुटी हुई है.
बता दें कि, बुधवार की देर शाम बड़का गांव के समीप सिमरी थाने की पुलिस ने विधायक की गाड़ी से 8 बोतल विदेशी शराब समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था. साथ ही उनके वाहन को भी जब्त किया था.









0 Comments