गुरुवार की रात उत्तर प्रदेश से नाव पर 12 पेटी अंग्रेजी शराब लादकर तस्कर बक्सर की सीमा में पहुंचे. जहां लग्जरी कार पर लादकर उसे अपने अड्डे पर ले जाने की तैयारी थी. इसी बीच किसी ने उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना दे दी,
- जलमार्ग से लाई गई सर आपको लग्जरी कार से किया गया बरामद, तस्कर हुए फरार
- वाहन मालिक समेत अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध दर्ज कराई जा रहे प्राथमिकी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना संक्रमण काल में एक तरफ जहां बिहार उत्तर प्रदेश सीमा पर प्रशासन लगातार चौकसी का दावा कर रहा है. वहीं, दूसरी तरफ अब शराब तस्करों ने भी संभवत: अपना मार्ग बदल लिया है. पहले जहां सड़क मार्ग से शराब की खेप लेकर उत्तर प्रदेश से बक्सर में प्रवेश करने की बातें सामने आती रहती थी वहीं, कोरोना संकट काल में पुलिस को अब लगातार जलमार्ग से शराब तस्करी की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं, जिसके आलोक में पुलिस भी लगातार कार्रवाई करते हुए ऐसे तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर रही है.
ताजा मामले में गुरुवार की रात उत्तर प्रदेश से नाव पर 12 पेटी अंग्रेजी शराब लादकर तस्कर बक्सर की सीमा में पहुंचे. जहां लग्जरी कार पर लादकर उसे अपने अड्डे पर ले जाने की तैयारी थी. इसी बीच किसी ने उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना दे दी, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए विभाग की पुलिस ने दलसागर और कुल्हड़िया गांव के बीच शराब लदी गाड़ी को पकड़ लिया. हालांकि, इस धरपकड़ में तस्कर वाहन छोड़कर भागने में कामयाब रहे. उत्पाद निरीक्षक संजय कुमार प्रियदर्शी बताते हैं कि, वाहन के नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए वाहन मालिक तथा तस्करों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो:









0 Comments