विधायक शराब कांड में शुरू हुआ राजनीतिक घमासान, कांग्रेस बचाव में तो भाजपा कर रही गिरफ्तारी की मांग ..

उन्होंने कहा कि, विधायक मुन्ना तिवारी की छवि बिगाड़ने के लिए एक बड़ा ग्रुप तैयार हुआ है. उसी ग्रुप के द्वारा साजिश कर शराब की बोतले कहीं गाड़ी खडी होने पर रख दी गई है तथा इस बात की सूचना पुलिस को दे दी गई. यह कुकृत्य एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया है, जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव पर असर पड़े व तिवारी की राजनीतिक छवि खराब हो. 

- वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा, विरोधी गुट खराब कर रहा विधायक की छवि
- भाजपा कर रही गिरफ्तारी की मांग, कहा - "शर्म है तो दें इस्तीफा"


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर विधायक संजय कुमार तिवारी  उर्फ मुन्ना तिवारी  की गाड़ी में शराब बरामदगी मामले को लेकर कांग्रेस तथा भाजपा आमने-सामने आ गए हैं. मामला सामने आने के बाद जहां विधायक समेत सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि, चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा अन्य के खिलाफ सर्च अभियान जारी है. उधर, सत्तासीन गठबंधन में शामिल भाजपा व विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेताओं के बीच भी लगातार शब्दों के तीर  चल रहे हैं. कांग्रेसी नेता जहां विधायक को निर्दोष बताते हुए मामले की जांच करने की बात कह रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ भाजपा नेता विधायक से विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देने तक की मांग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि, कांग्रेस पार्टी के अंदर भी विधायक पर लग रहे आरोपों को लेकर पक्ष और विपक्ष के दो खेमे तैयार हो गए हैं.

बिहार प्रदेश कांग्रेस के वरीय नेता टीएन चौबे ने कहा कि, जिले के सिमरी थाना में बक्सर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी की स्कॉर्पियो गाड़ी शराब की तस्करी करने के आरोप में पकड़ी गई है. यह गाड़ी  पिछले कई महीनों से जनता के बीच राहत सामग्री बांटने में इस्तेमाल हो रही थी. ऐसे में वाहन में शराब कैसे आई यह अनुसंधान का विषय है. उन्होंने कहा कि, विधायक मुन्ना तिवारी की छवि बिगाड़ने के लिए एक बड़ा ग्रुप तैयार हुआ है. उसी ग्रुप के द्वारा साजिश कर शराब की बोतले कहीं गाड़ी खडी होने पर रख दी गई है तथा इस बात की सूचना पुलिस को दे दी गई. यह कुकृत्य एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया है, जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव पर असर पड़े व तिवारी की राजनीतिक छवि खराब हो. आगे श्री चौबे ने कहा बक्सर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी बेदाग व्यक्ति हैं. जांच क्रम में दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के इस बयान के उलट युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज उपाध्याय का कहना है कि, विधायक के चाल-चरित्र के कारण कांग्रेस पार्टी की छवि खराब हो रही है. ऐसे में प्रदेश नेतृत्व को ऐसे व्यक्ति को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए.

उधर, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि, बक्सर के कांग्रेसी विधायक की गाड़ी से शराब बरामद होना कांग्रेसी संस्कृति का द्योतक है.  राजद, कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी शराबबंदी का क्यों विरोध कर रहे हैं? अब यह पता चलता है. लगातार होम डिलीवरी की बात कर सरकार पर आरोप लगाने वाले इन विपक्षियों के द्वारा ही होम डिलीवरी कर शराब की धज्जियां उड़ाने तथा सरकार को बदनाम करने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही थी. सभी अपराधी, भ्रष्टाचारी घोटालेबाजों का जमावड़ा महागठबंधन है. कोरोना संकट काल के दौरान जहां लोग लॉक डाउन में त्रस्त हैं वहीं, विपक्षियों के नेतृत्वकर्ता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दो महीने से बिहार के बाहर आराम फरमा रहे रहे थे. इसी बीच कांग्रेसी विधायक शराब के कारोबार में व्यस्त हैं. उन्होंने यह सवाल उठाया कि, कांग्रेस के लोग जो लगातार सरकार पर सवाल उठाते हैं वह मुगलसराय एवं बक्सर थाने में अपहरण तथा धमकी देने के दर्ज मुकदमों वाले विधायक पर कौन सी कार्रवाई करेंगे?

भाजपा नेता परशुराम चतुर्वेदी ने कहा है कि, बिहार में कानूनी रूप से बंद शराब को सिमरी थाना द्वारा कांग्रेस विधायक की गाड़ी से पकड़ा जाता है ऐसे में यह स्पष्ट है कि, जहां जनता आपदा के घड़ी में परेशान है वहीं, विधायक शराब का धंधा करने में मशगूल हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता दोहरे चरित्र के होते हैं और अपने शासनकाल में देश को लूटते हैं. उन्होंने विधायक से आग्रह किया कि यदि, उनमें जरा सी भी शर्म बची हो तो विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दें. उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी मांग की है कि विधायक पर भी कानूनी कार्रवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए.














Post a Comment

0 Comments