कोरोना काल में भी सक्रिय हैं गांजा तस्कर, दूसरे दिन भी ढाई लाख का गांजा बरामद, तस्कर गिरफ्तार ..

बताया जाता है कि डुमरांव एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह को सूचना मिली कि मसाढ़ से एक गांजा की बड़ी खेप बाइक से लाई जा रही है. जो बहुत जल्द बक्सर के अरक पहुंचेगी. सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ ने त्वरित कार्रवाई करते चक्की ओपी प्रभारी कपिलदेव पासवान समेत कई जवानों के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.

- चक्की ओपी थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दिया कार्रवाई को अंजाम
- बाइक से गांजे की खेप लेकर जा रहा था तस्कर, हुआ गिरफ्तार, 
- 100 लीटर देशी शराब के साथ भी हुए दो तस्कर गिरफ्तार

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना संकट काल में एक तरफ जहां इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने की बात सर्वत्र की जा रही है वहीं, दूसरी तरफ नशे के सौदागरों द्वारा शरीर को कमजोर बनाने वाले प्रतिबंधित मादक पदार्थों की तस्करी लगातार जारी है. हालांकि, पुलिस भी ऐसे लोगों को बख्शने के मूड में नहीं है तथा लगातार इन तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए उन्हें गिरफ्तार करने में भी सफलता पा रही है. बुधवार को जहां नगर थाना क्षेत्र से गांजे की बड़ी खेप के साथ एक तस्कर को दबोचा गया था वहीं दूसरी तरफ गुरुवार को एक बार फिर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. 

गुप्त सूचना के आधार पर चक्की ओपी थाना क्षेत्र के मसाढ़ से अरक जा रहे एक बाइक सवार को पुलिस ने पुलिस ने चक्की बाजार पहुंचने पर धर-दबोचा जिसके पास से 20 किलो गांजा के बरामद किया गया है. पुलिस उसकी बाइक को भी जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस तस्कर से पूछताछ कर रही है. बरामद गांजे की कीमत करीब दाई लाख आंकी जा रही है. बताया जा रहा है कि, गिरफ्तार तस्कर स्थानीय अरक गाँव का रहने वाला रमेश सिंह है. 

बताया जाता है कि डुमरांव एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह को सूचना मिली कि मसाढ़ से एक गांजा की बड़ी खेप बाइक से लाई जा रही है. जो बहुत जल्द बक्सर के अरक पहुंचेगी. सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ ने त्वरित कार्रवाई करते चक्की ओपी प्रभारी कपिलदेव पासवान समेत कई जवानों के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद निगरानी करते हुए पुलिस ने चक्की बाजार में वाहन जांच अभियान चलाया. 

इसी बीच पुलिस ने कृष्णाब्रह्म के तरफ से एक बाइक सवार को आते हुए देखा. उसे रोका गया और जब बाइक की तलाशी ली गई तो बाइक से करीब 20 किलो गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान तस्कर ने अपना नाम रमेश सिंह बताया. उसने बताया कि वह गांजा अपने गांव में ले जाकर बेचने का काम करता है. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि, पकड़े गए गुप्त से पूछताछ के आधार पर जो जानकारी मिली है उसके आधार पर तस्करी के इस गैंग में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने  का प्रयास किया जा रहा है.

100 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बाइक जब्त;

चक्की ओपी थाना पुलिस ने ही 100 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही एक बाइक को जब्त किया है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है दोनों गिरफ्तार युवक अमसारी गांव के रहने वाले हरेंद्र पासवान और जितेंद्र पाल बताए जाते हैं. बताया जाता है कि चक्की ओपी कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ तस्कर शराब की खेप चक्की बाजार की तरफ से ले जाने की फिराक में है. जहां पुलिस ने गुरुवार की सुबह चक्की बाजार में जाल बिछाया. पुलिस ने देखा कि बयासी घाट की तरफ से एक बाइक पर दो लोग आ रहे हैं. पुलिस ने दोनों को रोककर जब तलाशी ली तो बाइक से करीब 100 लीटर देसी शराब बरामद हुई. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.














Post a Comment

0 Comments