कोरोना के मैच में जिले का शतक, 14 नए मरीज मिलने के बाद संख्या 113 ..

जो विभिन्न जगहों से बक्सर पहुँचे है. सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि, जिले में 14 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.  इसके साथ बक्सर में कुल 113 मरीज कोरोना की पॉजिटिव हो गए हैं . जिसमें 56 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर आ चुके हैं. वहीं, 57 एक्टिव केस अभी भी मौजूद हैं. 

- इटाढी़ क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए प्रवासियों मैं मिला कोरोना का संक्रमण
- कुल एक्टिव मामलों की संख्या हुई 57, अब तक 56 मरीज जीत चुके हैं कोरोना की जंग

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में 14 नए कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं. कोरोना के मरीज मिलने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन 14 मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी प्राप्त करने में तेजी से जुट गई है. सभी मरीज इटाढ़ी थाना के रहने वाले बताए जाते हैं. जो विभिन्न जगहों से बक्सर पहुँचे है. सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि, जिले में 14 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.  इसके साथ बक्सर में कुल 113 मरीज कोरोना की पॉजिटिव हो गए हैं . जिसमें 56 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर आ चुके हैं. वहीं, 57 एक्टिव केस अभी भी मौजूद हैं. 

जो 14 नए संक्रमित पाए गए हैं वह तेलंगाना, महाराष्ट्र और हरियाण से कुछ दिन पहले बक्सर आए थे. सभी को इटाढ़ी में क्वॉरेंटाइन किया गया था. उन्होंने बताया कि कई और प्रवासियों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. जो अभी विभिन्न जगहों पर क्वॉरेंटाइन किए गए हैं.

बता दें कि, कोरोना संक्रमण का दायरा अब धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. पहले जहां केवल नया भोजपुर में ही संक्रमण के मामले सामने आ रहे थे वहीं, अब जिले के ब्रह्मपुर, राजपुर, इटाढी़ प्रखंडों में भी संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि जो भी कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं वह सभी प्रवासी श्रमिक है तथा क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए हैं ऐसे में कोरोना वायरस का संक्रमण गाँवों में नहीं जा रहा है. हालांकि, प्रवासियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर कोरोला संक्रमण के रेजोल से आने वाले प्रवासियों को छोड़कर बाकी को होम क्वॉरेंटाइन किए जाने की योजना है. ऐसे में होम क्वॉरेंटाइन में जाने वाले लोगों को भी बेहद सतर्क तथा सजग रहना होगा.














Post a Comment

0 Comments