जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अब तक 1632 लोगों के स्वाब के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 1379 लोगों के नमूने नेगेटिव पाए गए हैं वहीं, 154 लोगों के जांच के परिणाम अभी आने बाकी हैं. फिलहाल, जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 43 हो गई है.
- 154 लोगों के परिणाम का प्रशासन को है अभी इंतजार
- राजपुर क्वॉरेंटाइन सेंटर से मिले हैं नए संक्रमित मरीज
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना संक्रमण से एक बार मुक्त हो चुके जिले में अब लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं बुधवार को जहाँ 21 मामले सामने आए थे वहीं, गुरुवार को एक बार फिर कुल 14 कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए. जिसके बाद अब कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 99 तक पहुंच गई. हालांकि, 56 मरीज संक्रमण को हरा कर स्वस्थ भी हो चुके हैं.
बताया जा रहा है कि जो भी कोरोना संक्रमित मरीज गुरुवार को सामने आए हैं यह सभी राजपुर स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए हैं. बताया जा रहा है कि, यह लोग देश की राजधानी दिल्ली से आए हैं. जिला प्रशासन के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अब तक 1632 लोगों के स्वाब के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 1379 लोगों के नमूने नेगेटिव पाए गए हैं वहीं, 154 लोगों के जांच के परिणाम अभी आने बाकी हैं. फिलहाल, जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 43 हो गई है.
0 Comments