कहा कि, राजीव गांधी की सादगी सौम्यता, दूरदृष्टि, 21 वीं शताब्दी की सोच ने भारत को नई ऊंचाई दी. राजीव गांधी की सोच सभी के लिए समान अधिकार की थी. वह पूर्वजों की इस सीख को जीवन में उतार कर दिखा चुके थे कि दुश्मन का भी सम्मान किया जाता है.
- कांग्रेस समेत विभिन्न दलों के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, पद चिन्हों पर चलने का लिया संकल्प
- शांति नगर समेत विभिन्न बस्तियों में बांटे गए मांस तथा साबुन, कोरोना के प्रति किया जागरूक
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का 29 वां शहादत दिवस जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा की अध्यक्षता में मनाया गया. कार्यक्रम का संचालन एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अनुराग राज त्रिवेदी ने किया.
मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री के तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई. वहीं, दूरभाष पर जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने अपने संदेश में कहा कि, राजीव गांधी की सादगी सौम्यता, दूरदृष्टि, 21 वीं शताब्दी की सोच ने भारत को नई ऊंचाई दी. राजीव गांधी की सोच सभी के लिए समान अधिकार की थी. वह पूर्वजों की इस सीख को जीवन में उतार कर दिखा चुके थे कि दुश्मन का भी सम्मान किया जाता है.
इस अवसर पर एनएसयूआई के द्वारा शांति नगर एवं अन्य बस्तियों में मास्क, साबुन आदि का वितरण कर कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, पूर्व प्रदेश सचिव कामेश्वर पांडेय, विनय ओझा, विशाल खरवार, ललन ओझा, राजर्षि राय, विकाश पांडेय, दीपक राय, राम प्रसन्न द्विवेदी, नागेश कुमार, दुर्गेश शुक्ला, मीना शाह, रामस्वरूप अग्रवाल, राजाराम पांडेय, उत्कर्ष तिवारी, अश्विनी कुमार चौबे आदि शामिल रहे.
उधर, भारत की जनवादी नौजवान सभा ने स्व. राजीव गांधी को याद करते हुए बताया कि, जन भावना की कद्र करने में वह सबसे आगे थे. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भारत की जनवादी नौजवान सभा एवं भारत का छात्र संघ के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय पार्टी कार्यालय पर उनकी आदमदम प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता एवं सदस्य एवं बक्सर विधानसभा 200 के नेता डॉ सत्येंद्र कुमार ओझा ने किया. मौके पर मंच संचालन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के जिला उपाध्यक्ष प्रतीक आनंद ने किया. मौके पर सभा को संबोधित करते हुए कुमार ने कहा कि बहु प्रतिभाशाली राजीव गांधी ने देश के लिए अपनी शहादत दी. उन्होंने बताया कि भारत को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से संपन्न करने में उन्होंने मील के पत्थर के कार्य किया है. कुमार नयन ने "मेरी आवाज सुनो, प्यार का राग सुनो .." गीत गाकर नौजवानों को उत्साहित किया एवं राजीव गांधी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
डॉ सत्येंद्र ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि, राजीव गांधी की तरह शालीन व जनप्रिय नेता मिलना बहुत ही मुश्किल है. सभा को संबोधित करते हुए सीपीआईएम जिला कमेटी सदस्य राजेश कुमार शर्मा एवं धीरेंद्र कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि, भारत में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के जनक कहे जाने वाले राजीव गांधी को हम अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. साथ ही उनके एकेडमिक एवं सामाजिक राजनीतिक जीवन से मजबूत प्रेरणा प्राप्त करते हैं. यही आज हमारी उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन आम आदमी पार्टी के सक्रिय नेता अजय कुमार एवं भारत की जनवादी नौजवान सभा के नेता मुबारक अली ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर रंजीत कुमार चौधरी, जन अधिकार पार्टी के प्रभारी जिला अध्यक्ष सोनू खरवार, अजय उपाध्याय, गुड्डू शर्मा, शिव प्रकाश यादव, रमेश राम, दिनेश पासवान, राजेश राज, संजय कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे.
0 Comments