शराब कांड में विधायक के अंगरक्षकों को किया गया तलब ..

जिन चार लोगों को विधायक की गाड़ी से गिरफ्तार किया गया था उनसे कई राउंड चली पूछताछ और क्रॉस जांच के बाद कुछ कुछ तस्वीर लगभग स्पष्ट होने लगी है. इसी कड़ी में विधायक को दिए गए अंगरक्षकों को नोटिस भेजकर उन्हें तलब किया गया है.

- पूर्व में गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ के आधार पर चिन्हित किए गए हैं अंगरक्षक
- हाई प्रोफाइल मामले की स्वयं जांच कर रहे हैं एसपी, कहा- लगभग साफ हो चुकी है तस्वीर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के वाहन से शराब बरामदगी मामले में पुलिस लगातार जांच करते हुए घटनाक्रम की जड़ें खंगालने में लगी है. इस बीच गिरफ्तार व्यक्तियों से विस्तृत पूछताछ के बाद अब पुलिस के निशाने पर विधायक के अंगरक्षक हैं, जिन्हें बकायदा नोटिस जारी करते हुए पूछताछ के लिए उन्हें तलब किया गया है.

मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस हर कदम फूंक-फूंक कर उठाते हुए सबूतों को एकत्र करने में लगी है. इस बाबत पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि, इस मामले के अनुसंधान की एक-एक कड़ी की वे खुद छानबीन करते हुए घटना की तह तक पहुंचने में लगे हैं. 

जिन चार लोगों को विधायक की गाड़ी से गिरफ्तार किया गया था उनसे कई राउंड चली पूछताछ और क्रॉस जांच के बाद कुछ कुछ तस्वीर लगभग स्पष्ट होने लगी है. इसी कड़ी में विधायक को दिए गए अंगरक्षकों को नोटिस भेजकर उन्हें तलब किया गया है.

एसपी ने बताया कि इस बीच जिस नम्बर से कॉल आने की बात बताई जा रही है उसे ट्रेस करते हुए व्यक्ति का पता लगा लिया गया है. उसे हिरासत में लेने के लिए कई बार छापेमारी की गई पर अभी तक गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी है. पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि, इस पूरे प्रकरण में जो भी सच्चाई है, उसका जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा.

उधर, कांग्रेस नेता डॉ मनोज कुमार पांडेय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह कहा है कि, सदर विधायक की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए विरोधियों ने उन्हें बदनाम करने की एक सोची समझी साजिश की है. जिसका अंत पुलिसिया जांच के द्वारा हो जाएगा. सदर विधायक जनप्रिय नेता है तथा जनता सारी सच्चाई जानती है.














Post a Comment

0 Comments