59 संक्रमितों ने कोरोना को हराया, 55 अन्य पर बनी है नज़र ..

बताया कि, रेल द्वारा कल संध्या तक कुल 8595 व्यक्ति बक्सर आ चुके है. 7590 व्यक्ति पैदल अथवा अन्य माध्यमों से बक्सर आए हैं. बाहर से आ रहे प्रवासियों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. वहीं, जो प्रवासी ग्रीन जोन से आ रहे हैं उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किए जाने का निर्देश दिया गया है.

- सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताई जिले में संक्रमण अद्यतन स्थिति
- अब तक आ चुके हैं संक्रमण के कुल 114 मामले

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने सोमवार को  कोरोना वायरस संक्रमण की जिले में अद्यतन स्थिति से अवगत कराते हुए  बताया कि, अभी तक जिले से कुल 1672 व्यक्तियों का सैंपल टेस्ट हेतु भेजा गया, जिसमें से 1487 व्यक्तियों का रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया है. कुल 114 व्यक्तियों का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया. इनमें से 59 व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ हो गये हैं. अभी सिर्फ 55 व्यक्तियों में संक्रमण एक्टिव हैं. 

उन्होंने बताया कि, रेल द्वारा कल संध्या तक कुल 8595 व्यक्ति बक्सर आ चुके है. 7590 व्यक्ति पैदल अथवा अन्य माध्यमों से बक्सर आए हैं. बाहर से आ रहे प्रवासियों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. वहीं, जो प्रवासी ग्रीन जोन से आ रहे हैं उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किए जाने का निर्देश दिया गया है.













Post a Comment

0 Comments