प्रवासियों के साथ मिलकर जिला प्रशासन ने मनाई ईद, डीएम लिया रेलवे स्टेशन का जायजा ..

उन्होंने वहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं चिकित्सक कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया ताकि, प्रवासी कामगार एवं मजदूरों को शारीरिक दूरी बनाकर मेडिकल स्क्रीनिंग के पश्चात नाश्ता का पैकेट एवं पानी की बोतल आदि व्यवस्थित ढंग से दी जा सके.

- ईद के अवसर पर प्रवासियों को खिलाई गई सेवइयां ..
- डीएम ने लिया स्टेशन की विधि व्यवस्था का जायजा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ईद के अवसर पर जिला प्रशासन के द्वारा सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर्स पर विशेष भोजन के तहत प्रवासियों को सेवईया परोसी गई. सभी प्रवासियों ने  प्रशासन के द्वारा की गई इस पहल की  काफी सराहना की.

इस बाबत जानकारी देते हुए सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि, अभी कुल 52 पंचायत स्तरीय क्वॉरेंटाइन सह आपदा राहत केन्द्र पर 383 प्रवासी कामगार एवं 364 प्रखण्ड स्तरीय क्वारंटीन सह आपदा राहत केन्द्र पर 20,602 प्रवासी कामगार रह रहे हैं. जिनमें 721 महिलाएं एवं 814 बच्चे शामिल हैं. सभी के बीच सेवईयों का वितरण किया गया.

डीएम ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण:

डीपीआओ ने बताया कि, रेलवे स्टेशन पर प्रवासी कामगार एवं मजदूरों को अन्य राज्यों से लाने वाली ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए जिला पदाधिकारी अमन समीर रेलवे स्टेशन पर की गई प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेने खुद पहुंचे. उन्होंने वहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं चिकित्सक कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया ताकि, प्रवासी कामगार एवं मजदूरों को शारीरिक दूरी बनाकर मेडिकल स्क्रीनिंग के पश्चात नाश्ता का पैकेट एवं पानी की बोतल आदि व्यवस्थित ढंग से दी जा सके.
















Post a Comment

0 Comments