नगर में 88 चापानलों के पास डेवलप किया जाएगा रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम ..

बताया कि टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शहरी आवास एवं विकास विभाग के मुख्य अभियंता तथा जिले के कार्यपालक अभियंता व नगर परिषद कार्यालय को इसकी सूचना दे दी गई है, जिन योजनाओं का कार्य होना है उनमें नाली निर्माण, पीसीसी सड़क निर्माण तथा जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत तालाब के जीर्णोद्धार तथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य शामिल है.


- नगर  परिषद द्वारा पुनर्निविदा के द्वारा 10 योजनाओं को पूरा करने हेतु संवेदकों का हुआ चयन
- तय समयावधि के अंदर पूरा करना होगा काम

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी जलजीवन हरियाली योजना के अंतर्गत अंडर ग्राउंड वाटर रिचार्ज के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को डेवलप किया जा रहा है नगर परिषद क्षेत्र में भी शीघ्र ही पूर्व से लगाए गए 88 चापानलों के पास रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का भी निर्माण किया जाएगा जिसके लिए शहरी आवास एवं विकास विभाग के द्वारा 22 लाख 8 हजार 800 की राशि से जल्द ही निर्माण शुरु किया जाएगा, जिसे 30 दिनों के अंदर पूरा कर लिया जाएगा. इस कार्य के लिए बुधवार को नगर परिषद में टेंडर की प्रक्रिया पूरी की गई जिसमें लॉटरी सिस्टम से संवेदक का चयन किया गया. इसके अतिरिक्त अन्य 9 कार्यों के लिए भी टेंडर की प्रक्रिया सम्पन्न करायी गयी.

इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2019-20 में कई योजनाओं को लेकर 31 जनवरी 2020 को निविदा निकाली गई थी, जिस पर प्री-बीड मीटिंग 17 फरवरी को आयोजित की गई थी. जिनमें कई योजनाओं का टेंडर कर लिया गया था लेकिन, 10 योजनाओं का टेंडर विभिन्न कारणों से पूरा नहीं हो सका था जिस पर पुनः निविदा आमंत्रण के बाद बुधवार को नगर परिषद के सभागार में लॉटरी के द्वारा संवेदकों का चुनाव किया गया.

 कार्यपालक अभियंता सुजीत कुमार ने बताया कि टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शहरी आवास एवं विकास विभाग के मुख्य अभियंता तथा जिले के कार्यपालक अभियंता व नगर परिषद कार्यालय को इसकी सूचना दे दी गई है, जिन योजनाओं का कार्य होना है उनमें नाली निर्माण, पीसीसी सड़क निर्माण तथा जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत तालाब के जीर्णोद्धार तथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य शामिल है. सभी कार्यों को तय समयावधि के अंदर कर लेना है. सड़क तथा नाली निर्माण के कार्यों को जहां 45 दिनों के अंदर पूरा कर लेना है वहीं, जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों को 30 दिन के अंदर पूरा कर लेना है. टेंडर की प्रक्रिया के दौरान मुख्य पार्षद माया देवी, उप मुख्य पार्षद इंद्र प्रताप सिंह समेत विभिन्न वार्डों के बाद पार्षद नगर परिषद के कर्मी मौजूद थे.

क्रम संख्या      कार्य का नाम                                    प्राक्कलित राशि                         
1.     वार्ड संख्या 1 में जगदीश पांडे के घर से राजू राय के
        घर तक नाली एवं सड़क निर्माण कार्य                           1.87 लाख रुपये                                  

2.     वार्ड संख्या 4 में संतोष कुमार दुबे के घर से राधेश्याम
        तिवारी के घर तक नाली एवं सड़क निर्माण                          11.24 लाख रूपये                          

3.     वार्ड संख्या 9 में मुसाफिर गंज विनय उपाध्याय के
        घर से सुरेश चौधरी के घर तक नाली निर्माण                      3. 29 लाख रूपये 

4.     वार्ड संख्या 12 में इंदु देवी के घर से हरदेव चौधरी के
        घर तक नाली निर्माण                                                  3.46 लाख रूपये 

5.    वार्ड संख्या 12 में लालमोहन सिंह श्रीभगवान सिंह के
       घर होते हुए राजगृह सिंह के घर तक नाली और सड़क निर्माण  2.99 लाख रूपये

6.   वार्ड संख्या 24 में ठाकुर प्रसाद के बगल से सूर्या पैलेस
       तक पीसीसी पथ का निर्माण कार्य                                      1.41 लाख रूपये

7.    वार्ड संख्या 3 में ललन चौबे के घर से श्री भगवान जानकी
      होते हुए विजय बहादुर के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण        24.93 लाख रूपये                             

8.   वार्ड संख्या 16 में काली मंदिर से ध्रुव सिंह के कटरा तक 
      नाली एवं स्लैब निर्माण कार्य                                         11.65 लाख रूपये  

9.   जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत नगर परिषद बक्सर
      के क्षेत्र अंतर्गत लगाए गए चांपा नलों के पास रेन वाटर
      हार्वेस्टिंग सिस्टम निर्माण कार्य                                       22 .8 लाख रूपये 

10.  जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र
       अंतर्गत वार्ड संख्या  21 में सोहनी पट्टी के प्लॉट संख्या
        440 के तालाब का जीर्णोद्धार एवं नाली निर्माण का कार्य      24.32 लाख रूपये 












Post a Comment

0 Comments