गंगा दशहरा पर इस वर्ष नहीं होगी गंगा महाआरती ..

बताया है कि, कोरोना संकटकाल में सामाजिक दूरी रखना अति आवश्यक है. ऐसे में सभी की यह प्राथमिकता होनी चाहिए कि, वह वायरस के प्रसार को रोकने के लिए तथा स्वयं स्वस्थ रहने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करें. 
पिछले वर्ष हुई गंगा महाआरती का नजारा

- कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए गंगा आरती सेवा ट्रस्ट द्वारा लिया गया निर्णय
- अध्यक्ष ने की सबके स्वस्थ रहने की मां गंगा से प्रार्थना


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गंगा आरती सेवा ट्रस्ट के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि आगामी 1 जून को गंगा दशहरा के मौके पर आयोजित होने वाली गंगा महाआरती इस वर्ष नहीं आयोजित की जाएगी. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है. 

इस बाबत ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रभंजन भारद्वाज ने बताया है कि, कोरोना संकटकाल में सामाजिक दूरी रखना अति आवश्यक है. ऐसे में सभी की यह प्राथमिकता होनी चाहिए कि, वह वायरस के प्रसार को रोकने के लिए तथा स्वयं स्वस्थ रहने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करें. इसी में सबकी भलाई है. ऐसे में सबकी सुरक्षा को देखते हुए इस वर्ष गंगा दशहरा पर महाआरती का आयोजन नहीं होगा. अध्यक्ष ने मां गंगा से यह कामना की है कि, वह महामारी से देश को मुक्त करते हुए सब को सुरक्षित रखें.













Post a Comment

0 Comments