औचक तलाशी अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में कारा के तुलसी वार्ड में तलाशी के दौरान ब्रह्मपुर के रहने वाले एक सजावार बंदी अजय यादव के पास से सैमसंग कंपनी का सिल्वर रंग का एक मोबाइल फोन बरामद किया गया, जिसमें 2 सिम कार्ड लगे हुए हैं.
- औचक निरीक्षण के क्रम में केंद्रीय कारा के तुलसी वार्ड से हुआ बरामद
- फोन में लगे सिम के आधार पर जांच को आगे बढ़ाएगी पुलिस
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय कारा प्रशासन द्वारा सोमवार को जेल में चलाए गए औचक तलाशी अभियान में जेल के तुलसी वार्ड में एक सजावार बंदी के पास दो सिम कार्ड लगे एक मोबाइल फोन को बरामद किया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए जेल उपाधीक्षक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि, सोमवार को जेल में औचक तलाशी अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में कारा के तुलसी वार्ड में तलाशी के दौरान ब्रह्मपुर के रहने वाले एक सजावार बंदी अजय यादव के पास से सैमसंग कंपनी का सिल्वर रंग का एक मोबाइल फोन बरामद किया गया, जिसमें 2 सिम कार्ड लगे हुए हैं.
बरामदगी के आलोक में जब्ती सूची बनाते हुए नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी दर्ज होने के पश्चात पुलिस अनुसंधान करते हुए यह पता लगाने की कोशिश में है कि, मोबाइल फोन से किससे तथा कितनी बार संपर्क किया गया है.
0 Comments