आवश्यक आवश्यकता की वस्तुओं के खरीदार भी सड़कों पर अन्य दिनों से ज्यादा देखे का रहे हैं. बताया जा रहा है कि, लॉक डाउन चार में भी संध्या 7 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लगाए जाने का प्रावधान है. ऐसे में लोग समय रहते सामग्रियों की खरीदारी कर लेना चाह रहे थे.
- वाहनों की सर्विसिंग के अलावे आवश्यक सामग्रियों की खरीद करने के लिए भी अपेक्षाकृत ज्यादा दिखी लोगों की भीड़
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लॉक डाउन चार के अंतर्गत सोमवार को एक बार फिर पहले से निर्धारित दुकानों को खोला गया. हालांकि, लॉक डाउन के इस नए चरण में ज्यादा संख्या में लोगों का आवागमन सड़क पर दिखा. अंतर यही था कि, लोग अब पहले से ज्यादा सतर्क और संयमित होकर सड़कों पर निकले थे. नगर के मेन रोड, पीपी रोड, स्टेशन रोड नया बाजार तथा अन्य इलाकों में पहले की अपेक्षा ज्यादा चहल-पहल देखी गयी.
दरअसल, सोमवार को ऑटोमोबाइल सेक्टर की स्पेयर पार्ट्स की दुकानें सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक खोली गयी वहीं, ऑटोमोबाइल सेक्टर की टायर-ट्यूब, मोटर वाहन, मोटरसाइकिल- स्कूटर (मरम्मत सहित) सभी दुकानें दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे तक खोली गयी थी. ऐसे में नई वाहन खरीदने के इच्छुक लोगों के साथ ही मरम्मत के लिए भी लोग पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि, लॉक डाउन में लोगों को दुकान खोले जाने की समयावधि बढ़ाए जाने की उम्मीद थी लेकिन, ऐसा हो नहीं सका. फिर भी ग्रामीण इलाकों से काफी संख्या में लोग अपनी बाइक आदि की सर्विसिंग कराने के लिए जिला मुख्यालय पहुंचे थे.
इसके अतिरिक अन्य आवश्यक आवश्यकता की वस्तुओं के खरीदार भी सड़कों पर अन्य दिनों से ज्यादा देखे का रहे हैं. बताया जा रहा है कि, लॉक डाउन चार में भी संध्या 7 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लगाए जाने का प्रावधान है. ऐसे में लोग समय रहते सामग्रियों की खरीदारी कर लेना चाह रहे थे.
नगर के मेन रोड में दवा दुकान चलाने वाले शशांक कुमार ने बताया कि, मेन रोड में एक बार तो जाम जैसा नजारा सामने आया. उन्होंने बताया कि, लोग मास्क आदि का प्रयोग तो कर रहे हैं. लेकिन बाइक पर फिजिकल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर, एक सवार वाली प्रवृत्ति अभी लोगों की आदत में शामिल नहीं हो पा रही है.
0 Comments